Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions Class 11 Hindi Antra Chapter 7

ffImage
banner

An Overview of Important Questions Class 11 Hindi Antra Chapter 7

The story in Important Questions Class 11 Hindi Antra Chapter 7 brings out the powerful emotions between a mother and her son. Here, you’ll see how love, sacrifice, and bravery take center stage and why these feelings matter so much in real life too. If you want to be clear about the chapter’s core ideas or get rid of any confusion in tricky exam topics, this page is a great place to start.

toc-symbolTable of Content
toggle-arrow

You can check the Class 11 Hindi Syllabus to understand how this chapter fits into your overall Hindi learning for the year. With carefully selected questions and answers, this collection from Vedantu will help you understand what examiners are really looking for and how to write strong answers.


Download the free Important Questions PDF and use it for quick revision anytime. For even more practice, explore Class 11 Hindi Important Questions and score with confidence in your exams!


Access Important Questions Class 11 Hindi Chapter 7 – उसकी माँ

अति लघु उत्तरीय                                                                                    (1 अंक) 

1. लेखक घबरा क्यों गए थे?

उत्तर: शहर के पुलिस सुपरिटैंडेंट लेखक के घर बेवजह और बेवक्त आ गया था जिसके कारण लेखक घबरा गए थे।


2. लाल के माता और पिता कौन थे?

उत्तर: लाल की मां जो अब बुढि हो चुकी है का नाम जानकी था और उस उसके पिता का नाम रामनाथ था जिनकी मौत लगभग सात आठ साल पहले हो गई थी।


3. पुलिस पति ने लेखक से क्या निवेदन किया ?

उत्तर: पुलिस पति ने धीरे से कहा कि मैं मित्रता से आपसे निवेदन करता हूं आप इस परिवार से दूर और से सावधान रहें।


4. सरकार की तारीफ में लेखक ने जानकी से क्या कहा? 

उत्तर: लेखक ने जानकी से कहा यह सरकार धर्मात्मा, विवेकी और न्याय का पालन करने वाली   है। यह बिना मतलब किसी के पीछे नहीं पड़ती।


5. लाल के पीछे सरकार के पड़े होने की मुख्य वजह क्या थी? 

उत्तर: लाले खुले विचारों वाला व्यक्ति था वह सरकार के विरुद्ध आंदोलन करता रहता था।क्योंकि उसे सरकार की नीतियां पसंद नहीं आती थी इसलिए सरकार उसके पीछे पड़ी थी।


लघु उत्तरीय प्रश्न                                                                                                                     (2 अंक) 

6. लाल क्या करना चाहता था?

उत्तर: लाल का मानना था जो व्यक्ति समाज या राष्ट्र के नाश पर जीता हो  उसे खत्म हो जाना चाहिए। सरकार अपनी गलत नीतियों को त्याग कर समाज के हक में कोई काम नहीं कर रही थी। इसलिए लाल चाहता था सरकार समाज के हक में काम करें।


7. लेखक और लाल के विचारों में क्या फर्क था?

उत्तर: लेखक कट्टर राज भक्त था और जबकि लाल खट्टर राजविद्रोही था। लेखक और लाल दोनों अलग और बिल्कुल एक दूसरे के विपरीत थे जैसे एक रस्सी के दो सिरें हो लेखक पद के लालच में सरकार के पक्ष में रहते थे जबकि लाल समाज की भलाई के लिए सरकार के विपक्ष में था।


8. पुलिस वालों के लिए लड़कों के विचार क्या थे? 

उत्तर: लड़कों का मानना था कि पुलिस अत्याचारी और नीच होती है । पुलिस को जिस पर भी शक हो जाए चाहे वह भला आदमी हो उनको पकड़ कर मारती है और सताती है। ऐसी शासन प्रणाली को स्वीकार करना खुद की आत्मा, को परमात्मा को, धर्म को,और कर्म को भुलाना है।


9. सरकार पढ़ने लिखने नहीं देती ऐसा लड़के ने क्यों कहा? 

उत्तर: लड़के ने कहा सरकार गरीबों का खून को चूस कर सेना के नाम पर पले हुए पशुओं को कबाब से, शराब से, मोटा ताजा रखती है और हमें पढ़ने लिखने नहीं देती ताकि पढ़ लिख कर हम स्वाधीनता के राग ना गाने लगे और जब हम शासन प्रणाली की गंदगी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करें तो  वह अपनी सेना के द्वारा उनको कुचल सके।


10. लाल के घर में पुलिस ने क्या क्या खोज कर निकाला था?

उत्तर: लाल के घर में 12 घंटे तक तलाशी चली थी और इस तलाशी में बहुत ही भयानक चीजें निकली थी जिनमें से कारतूस, पिस्तौल और प्रत्र थे जो उन पर हत्या, षङ्यत्र और सरकारी राज्य को उल्टने  की चेष्टा आदि के अपराध के लिए अच्छे  सबूत थे।


लघु उत्तरीय प्रश्न                                                                                                                     (3 अंक) 

11. लाल का कैसे स्वभाव का लड़का था?

उत्तर: लाल जिद्दी और स्वतंत्र विचारधारा वाला लड़का था जो अपनी देशभक्ति के जुनून मेंअपने जीवित रहने तक  देश को आजाद कराने के लिए प्रत्यनशील रहा। अंग्रेजी सरकार उसके क्रांतिकारी स्वभाव के कारण उसे राजद्रोही कहती थी। क्रांतिकारी होने के कारण सरकार उस पर शक करती थी पर उसने कभी भी सरकार के विरुद्ध कोई षड्यंत्र नहीं रचा। उसमें देश भक्ति  कुट - कूट कर भरी थी और अपने देश को आजाद कराने के लिए जीना चाहता था।


12. लाल की मां और भारत माता में क्या क्या समानताएं हैं? 

उत्तर: लाल की मां जानकी और भारत माता में बहुत सारी समानताएं हैं जिस प्रकार भारत माता ने कभी किसी के आगे झुकना नहीं सीखा उसी तरह लाल की मां जानकी भी कभी किसी के आगे नहीं झुकी बल्कि उसने अपना सारा कुछ बेचकर अपने बच्चों के लिए कोशिश करती रही और कभी हार नहीं मानी। जिस प्रकार भारत माता अपने बच्चों की चिंता करती है उसी तरह जानकी भी अपने बच्चों की चिंता करती है। जानकी के सफेद बाल हिमालय की तरह है और उसके ललाट पर जो बल पड़ते हैं वह नदियों की तरह प्रतीत होते हैं और जानकी की ठोढ़ी कन्याकुमारी के जैसी लगती हैं। जानकी भी भारत माता की तरह त्याग की मूर्ति है और वह अपने बच्चों और मित्रों से बहुत प्यार करती है ।जानकी के अंदर भारत माता की तरह ही स्वाभिमान कूट-कूट कर भरा है मैं अपने बच्चों के लिए भारत माता की तरह कुछ भी करने को तैयार है।


13. राष्ट्र नाशक व्यक्ति को लाल खुद अपने हाथों से क्यों माना जाता है? 

उत्तर: लाल शासन के गुलाम बनाकर रखने वाली व्यवस्था से बहुत परेशान है। लाल समझता है कि राष्ट्र लाल के जीवन को गुलामी की बेड़ियों बनाकर अपना पोषण करती है।  जो  राष्ट्र उसमें रहने वाले व्यक्ति का कल्याण करने के स्थान पर अहित करती है उसका नाश मेरे द्वारा होना चाहिए। हमें ऐसे राष्ट्रीय शासन व्यवस्था का साथ नहीं देना चाहिए जो व्यक्ति को गुलाम बनाकर राष्ट्र अपना पोषण करता है।र्याद उसके नाश के लिए मनुष्य प्रयास करता है तो वह उचित है उसे गलत नहीं ठहराया जा सकता। इसलिए लाल कहता है मैं यह पुरस्कार अपने माथे पर लेना चाहता हूं।


14. चाचा एवं लाल के मानसिकता और कर्म दोनों पर तर्कसंगत टिप्पणी करें।

उत्तर: लाल की मानसिकता चाचा से श्रेष्ठ है यदि सब लोग चाचा के जैसे होते तो देश अब तक गुलाम रहता ऐसे हजारों लड़के जो लाल की तरह अपने जीवन की कुर्बानी देकर हमारे देश को आजादी आजाद कर गए हैं हम हमारी नजर में लाल के सही पद पर होने के बहुत से कारण हैं लाल अपने देश के उस युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहा है जो उन्हें देश से आधार प्रेम करता है यह यह देखकर लगता है कि देश के लिए आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई इसके पीछे बहुत से लाल जैसे युवाओं ने अपनी कुर्बानी दी है।


15. पाठ के आधार पर शासन तंत्र और समाज व्यवस्था के बारे में अपनी टिप्पणी करें ?

उत्तर: पाठ के आधार पर अगर हम देखें तब यह पता चलता है कि सरकारी निकम्मी और समाज की व्यवस्था बिल्कुल ही खस्ता हालत में थी। समाज में भय का माहौल है क्रांतिकारी की सहायता करने वाले को कोई भी मार डालता था। समाज की व्यवस्था बहुत ही क्रूर तथा तानाशाही थी। सरकार को जिस पर शक होता था उसी को पकड़ कर मारती थी और सताती थी। समाज के लोगों में किसी प्रकार की कोई एकता नहीं थी। सबको खुद से ही मतलब था। समाज के लोगों के भीतर निजी स्वार्थ विद्यमान था। क्रांतिकारी का कोई साथ नहीं देता था।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न                                                                                                                (5 अंक) 

16. पुलिस के बारे में लड़कों की क्या राय थी? 

उत्तर: पुलिसके बारे में  लड़कों के राय थी कि पुलिस मात्र शक होने पर सीधे साधे लोगों को उठा लेती थी और उन्हें मारती थी तथा विभिन्न प्रकार की यातनाएं देती थी। लड़के सरकार की और पुलिस की गुंडागर्दी और मनमानी से परेशान थीऔर उनका मानना था पुलिस का काम चोरों को, अपराधियों को पकड़ना है ना कि भोले- भाले लोगों को तंग करना है और पुलिस कर्तव्य भाव से विमुख है। लड़कों का कहना था  शासन प्रणाली के दोषों को देखते हुए उनको स्वीकार ना करें और इन को चुनौती दे और जो चुप रहते हैं वह अपने कर्म को, धर्म को, परमात्मा को तथा आत्मा को भुला देते हैं और आखिर में वह खत्म हो जाते हैं।


17. कार्य की इच्छा प्रबल हो तो ईश्वर हमारे साथ हो जाता है लाल के व्यक्तित्व पर यह बातें क्यों सटीक बैठती हैं? 

उत्तर: लाल एक स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी थे। देश को स्वतंत्र कराने के लिए वह अपनी जान हथेली पर लेकर चलते थे।वे अपने चाचा को कहते थे यह प्रकृति का नियम है  जिसने आज हमें बनाया है वह कल बिगड़ जाएगा उसे बिगड़ने से कोई नहीं रोक सकता और प्रकृति के नियम को हम मिटा नहीं सकते। यदि हमने किसी कार्य को करने का बीड़ा उठाया है तो हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि अब पूरा होगा या नहीं चाहे उसमें हमारी जान का भी खतरा हो ।यह सारी बातें हमारी कमजोरी की निशानी है हमें इन कमजोरियों पर विजय पाप्त करनी चाहिए और बिना डर के कार्य करना चाहिए जब हम मजबूत होकर कार्य करते हैं तो ईश्वर भी हमारे साथ हो जाता है।


18. चाचा लाल का नाम पुस्तक से क्यों मिटा देना चाहते थे?

उत्तर: चाचा एक दुर्बल व्यक्ति है। चाचा लाल का नाम पुस्तक से इसलिए मिटा देना चाहते थे क्योंकि लाल का नाम उन्हें एहसास दिलाता थाकि वह् एक देशभक्त और क्रांतिकारी की मां की मदद नहीं कर पाए।लाल का नाम उन्हें उनकी लाचारी तथा गुलामी का एहसास कराता था। लाल ने अपने देश के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था और अब उसकी बूढ़ी मां अकेली और बेसहारा थी। चाचा लेखक की मां की मदद करना चाहते थे मगर ब्रिटिश सरकार से दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहते थे। शासन के विरुद्ध कुछ भी ना कर पाने की लाचारी उस आत्मग्लानि से भर देती थ और उसका दिमाग काम करना बंद कर देता था। जब वे लाल का नाम पढ़ते तो उनकी आंखों के सामने सुप्परिडेंट की तस्वीर घूमने लगती थी। शासक के विरुद्ध कुछ करने की सोच से उनका  सास रुक जाता था। 


19. इस कहानी में लेखक ने जानकी के माध्यम से एक मां के मनोभाव को कैसे व्यक्त किया है ?

उत्तर: जानकी एक  ऐसी मां है जिसका संबंध शासन तंत्र,राजनीतिक व्यवस्था से नहीं है। वह राजनीतिक मुद्दों, आजादी के नारों और शासन की कार्रवाईयों से अनजान है। लेखक इस कहानी में एक माँ के निस्वार्थ प्रेम को दर्शाता हैऔर दिखाना चाहता है वात्सल्य प्रेम का भाव जो बिना किसी तर्क और कुतर्क से  मनुष्य को मां के रूप में प्राप्त होता है । एक माँ के लिए उसकी संतान हर चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है । वह संतान के प्रति प्रेम का भाव रखती है। इस पाठ में एक मां की ममता, करुणा और त्याग का यथार्थ चित्रण किया गया है इसलिए लेखक की कहानी लाल के मां जानकी के आले- दुलाले घूमती है। यह कहानी एक मां की मनोदशा को व्यक्त करती है।


20. चाचा ने किस भय की वजह से लाल और उसकी मां की मदद नहीं की?

उत्तर: चाचा एक मामूली, साधारण और सीधा सदा जीवन व्यतीत करने वाला सीधा सादा व्यक्ति था। ज़िसे देश की स्वतंत्रता और गुलामी से को कोई मतलब नहीं था। चाचा लाल का पड़ोसी है और दोनों के प्रति सहानुभूति और ममता रखता था। परंतु वह ब्रिटिश सरकार से डरता था। यदि वह उनकी मदद करने गया तो सरकार उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और सजा देगी। वह ब्रिटिश सरकार  के भय के कारण चाचा ने जानकी और उसके  बेटे लाल की कोई मदद नहीं की। अपने आप को और अपने परिवार को, अपने पद को ब्रिटिश सरकार के प्रकोप से बचाना चाहते थे इसलिए उन्होंने लाल और उसकी मां की कोई मदद नहीं कर पाए।


Significance of CBSE Class 11 Hindi Antra Chapter 7 Uski Maa Important Questions

CBSE Class 11 Hindi Antra Chapter 7 Uski Maa is a masterpiece included in the Class 11 Hindi syllabus. This chapter has a beautiful heart-touching story that students love to read and study. To complete studying this prose piece, students will need the complete study material with notes and exercise solutions. Once they grab hold of the context, they can proceed to solve the important questions to check their preparation level.


The important questions set by the experts will be very helpful in this case. Students can solve these questions at home and compare their answers to the solutions provided. While comparing, they will clearly understand which part of this chapter needs more studying. They will also be able to practice answering such questions by using the solutions to develop proper answering skills. Such skills will be very useful to compile the precise answers for prose and poem pieces added to this syllabus.


Hence, these important questions are an integral part of the study material of this chapter. Download and solve them at home to enjoy the following advantages.


Benefits of Important Questions Class 11 Hindi (Antra) Chapter 7 Uski Maa

  • Important Questions Class 11 Hindi (Antra) Chapter 7 Uski Maa helps students focus on key themes and details of Uski Maa, making exam preparation easier.

  • It allows for quick and effective revision, covering main aspects like the emotional bond between mother and son.

  • These important questions are prepared by experts and aligned with the CBSE syllabus, ensuring students study relevant content.

  • Important Questions Class 11 Hindi (Antra) Chapter 7 Uski Maa offers flexible access for anytime study, making it convenient for students to revise on their schedule.

  • They also enhances answer-writing skills, boosting confidence for exams.

  • Regular practice with the PDF gives a deeper understanding of the chapter’s themes.

  • Vedantu’s FREE PDF provides a practical tool for mastering Uski Maa, preparing students to answer any related question confidently.


Conclusion

The Important Questions PDF for Class 11 Hindi (Antra) Chapter 7: Uski Maa is a valuable resource for students. By focusing on key themes and expertly crafted questions, this PDF helps students understand the depth of the mother-son relationship portrayed in the chapter. It simplifies revision, boosts confidence, and ensures students are well-prepared for exams. With flexible access and relevant questions, this FREE PDF makes mastering Uski Maa easier and more effective.


Related Study Materials for Class 11 Hindi (Antra) Chapter 7 Uski Maa

S.No.

Important Study Materials Links for Uski Maa 

1.

Class 11 Hindi Uski Maa NCERT Solutions

2.

Class 11 Hindi Uski Maa Revision Notes



Chapter-wise Important Questions for Hindi Class 11 - Antra



Other Book-wise Links for CBSE Class 11 Hindi Questions


Additional Study Materials for Class 11 Hindi

S. No

Important Study Resources for Class 11 Hindi 

1.

Important Questions Class 11 Hindi

2.

NCERT Solutions Class 11 Hindi

3.

NCERT Book Class 11 Hindi

4.

CBSE Class 11 Hindi Notes

5.

CBSE Class 11 Hindi Syllabus

6.

CBSE Class 11 Hindi Sample Papers

WhatsApp Banner

FAQs on Important Questions Class 11 Hindi Antra Chapter 7

1. What are the most important 1-mark questions asked in CBSE 2025–26 board exams from the chapter Uski Maa (Class 11 Hindi Antra)?

The most important 1-mark questions from Uski Maa include:

  • Why was the author frightened?
  • Who were Lal's parents?
  • What request did the police officer make to the author?
These are directly based on facts from the chapter as per CBSE 2025–26 trends.

2. Which 2-mark questions from Uski Maa frequently appear in CBSE Class 11 Hindi exams?

Common 2-mark questions from Uski Maa include:

  • What did Lal want to achieve?
  • Differentiate between the views of the author and Lal.
  • What was the opinion of the boys regarding the police?
These test understanding of main events and character contrasts.

3. List expected 3-mark important questions based on board exam patterns for Uski Maa.

As per the latest question paper trends, 3-mark questions often focus on character sketches and important comparisons, such as:

  • Describe Lal's personality and nature.
  • How are Lal’s mother and Bharat Mata similar?
  • Why did Lal consider it appropriate to eliminate anti-national elements himself?

4. What types of 5-mark analytical questions can be asked from Uski Maa in the CBSE 2025–26 Hindi exam?

5-mark questions usually require critical analysis or commentary. Examples include:

  • Discuss the boys’ perspective on the police and its relevance to the theme.
  • Analyze the relation of intense willpower with divine support in Lal’s character.
  • How does the author depict a mother’s emotional world through Janki in the story?
Answers should include textual references for maximum marks.

5. What are high-order thinking skills (HOTS) questions likely to be set from Uski Maa for CBSE board exams?

HOTS questions can include:

  • Evaluate the impact of societal and governmental apathy as depicted in the story.
  • Why does the story suggest that personal sacrifice is essential for societal change?
These require evaluating themes and motives, not just recall.

6. How should one approach long answer questions (5-mark) for Uski Maa to score maximum marks as per CBSE marking scheme?

To score well in 5-mark questions:

  • Start with a brief introduction.
  • Include 3–4 well-developed points with examples/evidence from the text.
  • Write a logical conclusion.
  • Use language aligned with CBSE standards for Class 11 Hindi (Antra).

7. Why is the title ‘Uski Maa’ significant in the context of the chapter for exams?

The title ‘Uski Maa’ (His Mother) emphasizes the central theme of a mother's sacrifice and unconditional love, which is pivotal to understanding both the plot and the deeper emotional layer of the story. This significance is a recurring topic in 3 to 5-mark board questions.

8. What conceptual misconception do students often face in Uski Maa board questions?

Many students mistakenly focus only on Lal’s revolutionary role, neglecting the broader message of maternal love, resilience, and the critique of social apathy, which are actually central to many high-weightage board questions.

9. How does the narrative highlight the differences between passive acceptance and active resistance through the characters of Chacha and Lal? (Frequently asked 4–5 mark Q)

The story compares Chacha’s passive attitude—preferring safety, avoiding conflict and not helping even in need—with Lal’s active resistance and willingness to make sacrifices for justice. This contrast deepens the theme of personal responsibility in society, fitting HOTS question patterns.

10. What exam traps should students avoid in answering important questions from Uski Maa?

Students should avoid:

  • Giving only summaries instead of analytical points in 3–5 mark answers.
  • Ignoring character motivations or social context demanded in higher order questions.
  • Missing specific examples from the text to support their responses, a key CBSE marking criterion.

11. In CBSE 2025–26, how are questions from Uski Maa weighted across different marks segments?

Questions are distributed as follows:

  • 1-mark: factual recall (definitions, names, scenes)
  • 2/3-marks: understanding character motives or thematic contrasts
  • 5-marks: analytical, critical commentary using textual references and comparison

12. How can studying Uski Maa important questions enhance answer-writing skills for board exams?

Practising important questions helps students structure concise, well-evidenced answers, familiarize themselves with expected answer patterns, and gain confidence to explain both character and theme-focused queries as required by CBSE for 2025–26.

13. Why is understanding the comparison between Lal’s mother and Bharat Mata essential for exams?

This comparison represents supreme sacrifice and resilience, core themes in the chapter and a frequent exam question. It is often tested for both factual recall (2/3-marks) and critical analysis (5-marks) in CBSE Hindi Class 11 papers.

14. What is a likely 3-mark HOTS question focusing on the impact of fear in the society shown in Uski Maa?

Example question: "Explain, with examples from Uski Maa, how fear impacts both individual actions and society as a whole." This demands connecting story events with broader societal issues—a favorite in Class 11 CBSE Hindi HOTS.