Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

CBSE Class 12 Important Questions for Hindi Antra Chapter 14 Laghu Kathaye

ffImage
widget title icon
Latest Updates

CBSE Class 12 Hindi Antra Important Questions Chapter 14 Laghu Kathaye - Free PDF Download

Free PDF download of Important Questions with solutions for CBSE Class 12 Hindi Antra Chapter 14 Laghu Kathaye prepared by expert Hindi teachers from latest edition of CBSE(NCERT) books.

Study Important Questions Class 12 Hindi पाठ - 14 लघु कथाएँ

अति लघु उत्तरीय प्रश्न ( 1 अंक )

1.शेर का पात्र , कहानी में किस ओर इशारा करता है ?

उत्तर: कहानी में सत्ता और शेर को एक तराजू में रखा गया है।


2.खेत की रखवाली के लिए हाथी ने क्या शर्त रखी थी ?

उत्तर: हाथी को खेत को संरक्षित रखने के बदले में खेत की उपज में से हिस्सा चाहिए था।


3. लेखक किससे डरकर झाड़ी के पीछे छुप गया ?

उत्तर- शेर से डरकर लेखक झाड़ी के पीछे छुप गया ।


4. आँख बंद करने से क्या हासिल होने वाला था ?

उत्तर: राजा का कहना था कि नेत्रों को बंद रखने से मन को शांति और सन्तुष्टि का अनुभव होता है।


5. मिल मालिक ने दोगुना उत्पादन के लिया क्या किया ?

उत्तर: मिल के मालिक ने अपने उत्पादन को और बढ़ाने के लिए अपने मजदूरों की संख्या बढ़ाई तथा उनके वेतन को कम कर दिया।


लघु उत्तरीय प्रश्न ( 2 अंक )

6. कार्यालय और शेर के मुँह में क्या फर्क है ?

उत्तर: शेर का मुँह में गए जानवर कभी लौटकर नहीं आते हैं एवं वह मुँह में समाकर मर जाते हैं या उनका अस्तित्व नष्ट हो जाता है।वहीं रोजगार के दफ्तर की स्थिति कुछ भिन्न होती है। यहाँ पर बेरोजगार नौकरी की तलाश में जाते हैं परन्तु ना जाने कितने ही दफ्तरों में घूमने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिलती है। रोजगार का दफ्तर, शेर के मुँह के जैसे आदमियों को हजम नहीं करता लेकिन वह उनकी आशाओं को जरूर खा जाता है।


7. मजूदरों के हाथ चार नहीं होने पर मिल मालिक को क्या एहसास हुआ ?

उत्तर: मजदूरों के हाथ चार नहीं होने लार मिल के मालिक को यह एहसास हुआ कि उसका यह प्रयास किसी काम का नहीं है तथा उसे मजदूरों को कम पैसे देकर दूसरे मजदूर भी रख लेने चाहिए और अपना काम जल्दी करवा लेना चाहिए।


8.आँखें बंद करवाने के पीछे , राजा का क्या मकसद था ?

उत्तर: राजा ने प्रजा को अपनी आँखें बंद रखने को इसलिए कहा क्योंकि यदि प्रजा अपनी आँखे खुली रखती तो प्रजा को राजा के शोषण के बारे में पता चल जाता और फिर वो राजा के खिलाफ आवाज उठाती। राजा सबकी आँखे बंद करवाने के बाद उनका शोषण आराम से कर सकता था।


 9. जनता , राजा के सम्मुख अंधी हो जाए , तो राज्य पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर: यदि जनता ने राजा के शोषण के खिलाफ अपनी आँखें मुंद ली तो राजा जो मन में आएगा वो करेगा उसे रोकने वाला कोई भी नहीं होगा। जिससे राज्य का विकास भी बंद हो जाएगा। राज्य की प्रजा बस राजा की कठपुतली बनके रह जायेगी और राजा उनसे अपनी गुलामी करवाएँगा।


10 . हाथी और किसान के बीच हिस्से को लेकर क्या तय हुआ था ?

उत्तर: हाथी ने किसान को खेती करने के लिए कहा था और वह खुद फसलों को छोटे जानवरों से बचाने का काम करेगा और जो फसल बाद में पैदा होगी , उसको आपस में आधा – आधा बाँट लेंगे ।


लघुउत्तरीयप्रश्न ( 3 अंक )

11 . लोमड़ी शेर के मुँह में चली जा रही थी ? लेखक का भाव स्पष्ट करें । 

उत्तर: इस कहानी को पढ़के यह स्पष्ट होता है कि लेखक शेर के मुँह और रोजगार कार्यालय में कोई अंतर नहीं समझता है। लेखक को इस बात की भनक लगी कि शेर के मुँह के भीतर रोजगार देने वाला कार्यालय है, जहाँ सभी बेरोजगारों को नौकरी दी जाती है। इसलिए वह बिना किसी सोच विचार के खुद ही नौकरी की दरख्वास्त देने शेर के मुँह में चली गयी।


12 . आँख खोलने पर रामू , खैराती , और छिद्दू को सिर्फ राजा ही दिखाई दिया । क्यों ?

उत्तर: राज्य के सभी लोग काफी समय से राजा के आदेश के अनुसार अँधे, गूँगे और बहरे बने हुए थे जिसके कारण अब उनके पास खुद का कुछ भी शेष नहीं रह गया था। वह राजा के इशारों पर नाचने वाली गुड़िया जैसे बन गए थे, उनकी खुद की कोई पहचान नहीं थी। प्रजा को राजा के अलावा और किसी चीज़ की सुध नहीं थी। राजा के आदेशों के अनुसार कार्य करना ही प्रजा का जीवन था। जिसके कारण अगर वह अपनी आँखों को खोलकर देखने की कोशिश भी करते थे तो भी उन्हें केवल राजा ही दिखता था।


13 . आँखे बंद रखने से जनता को क्या क्षति हुई ?

उत्तर: राजा ने प्रजा की आँखों को बंद करवा दिया जिससे वह उसके शोषण को न देख पाए। राजा ने प्रजा से अपने सारे काम करवाये जो उसके लाभ के लिए होते थे। उसने जनता से अपनी गुलामी करवाई और उनसे सेवकों जैसा व्यवहार किया। जब थोड़े समय के बाद लोगों ने अपनी आँखे खोली तो उन्हें राजा के जुठ के बारे में पता चला कि विकास और उत्पादन हुआ है।


14 . फसल का बंटवारा किस तरह से हुआ ? 

उत्तर: हाथी ने खाने का बँटवारा बराबर करने को कहा था अर्थात वह चाहता था कि एक गन्ने में से आधा किसान खायेगा तथा आधा हाथी खायेगा। हाथी जानता था की ऐसा करने से किसान अपने हिस्से का गन्ना अच्छे से खा नहीं पायेगा और उसे ही पूरा गन्ना मिल जायेगा।


15 . मिल मालिक के स्वभाव पर टिप्पणी करें !

उत्तर: मिल मालिक स्वाभाव से निरदई और लालची किसम का आदमी था। वह बिल्कुल भी दयावान नहीं था । वह अपने मिल को सबसे बड़ा मिल और खुद को सबसे अमीर इंसान बनाना चाहता था । वह चाहता था कि काम खूब हो और उसके बदले मजदूरी कम देना पड़े । ताकि उसका खूब मुनाफा हो सके । वह शोषण करने वाला व्यक्ति था ।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ( 5 अंक )

16 . विश्वास कैसे प्रमाण से अधिक महत्वपूर्ण है ? कहानी के आधार पर टिप्पणी कीजिए ।

उत्तर: प्रमाण का महत्व विश्वास से कम होता है। यदि हम किसी को प्रमाण दे और उसे हमपर विश्वास ना हो तो वह उस प्रमाण को भी नहीं मानेगा लेकिन जहाँ विश्वास हो वहाँ प्रमाण की जरूरत भी नहीं पड़ती है। किसी पर विश्वास होने के आधार पर लोग बड़े से बड़ा काम भी करने को तैयार हक जाते हैं। इसलिए बेरोजगार लोगों को शेर का मुँह भी रोजगार का दफ़्तर दिखलाई पड़ता है क्योंकि वह प्रमाण को देखते हुए भी अनदेखा कर देते हैं, उन्हें खुद पर विश्वास होता है। ऐसे ही चुनाव में नेता जब वादे करते है तो जनता को उनपर विश्वास हो जाता है और वह पिछले सालों में आये प्रमाणो को भूल जाती है। वह आम लोगों को अपने विश्वास के घेरें में लाकर उन्हें अंधा और बहरा बना देते हैं जिससे जनता को प्रमाण ना दिखायी देता है और ना ही वह कुछ सुन पाते हैं।


17 . राजा द्वारा आदेशित हुक्मों के बारे में लिखिए ।

उत्तर: राजा ने निम्नलिखित हुक्मों को जनता के लिए जारी किया था :

(क)   अपनी आँखे मूँद ले- राजा को इस बात का भय था कि उसकी नियत जनता को पता चल जाएगी इसलिए उसने ऐसा आदेश दिया।

(ख) राजा ने जनता को उसके शोषण के बारे में सुनने से रोकने के लिए उसे बहरा बनने का आदेश दे दिया था। उसने ऐसा करने के लिए पिघले सीसे का प्रयोग किया।

(ग) जनता अपना मुँह भी सिलवा कर बन्द कर ले। जिससे राजा को बुरा-भला ना सुनना पड़े।


18 . लेखक असगर वजाहत का जीवन – परिचय लिखिए ।

उत्तर: असगर वजाहत का जन्म सन् 1946 ई ० में फतेहपुर , उत्तर प्रदेश में हुआ था । आपकी प्रारंभिक शिक्षा फतेहपुर में हुई तथा विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई अलीगढ़.  मुस्लिम विश्वविद्यालय से की । प्रारंभ में उन्होंने विभिन्न पत्रा – पत्रिकाओं में लेखन कार्य किया , बाद में वे दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य करने लगे । मूलतः और प्रथमतः असग़र वजाहत कहानीकार हैं। कहानी के बाद उन्होंने गद्य साहित्य की लगभग सभी विधाओं में लेखन किया और अपने लिए हमेशा नए प्रतिमान बनाए। अपने लिए जिस भी विधा को उन्होंने चुना वहाँ हमेशा पहले दर्जे की रचना संभव हुई। उनकी प्रमुख रचनाएँ हैं - दिल्ली पहुँचना है , स्विमिंग पूल और सब कहाँ कुछ , आधी बानी , मैं हिंदू हूँ ; कहानी संग्रहद्ध , फिरंगी लौट आए , इन्ना की आवाज , वीरगति , समिधा , जिस लाहौर नई देख्या तथा अकी नाटकद्ध में सबल भावाभिव्यक्ति एवं व्यंग्यात्मकता है । 


19 . मुनाफा बढाने के लिए मिल मालिक ने मज़दूरों के साथ क्या हथकंडा अपनाया था ?

उत्तर: मिल मालिक ने अपना मुनाफा बढाने के लिए मजदूरों के लिए चार हाथ की व्यवस्था करना चाहता था । इसके लिए उसने निम्नलिखित हथकंडे अपनाये :

(क) सबसे पहले उसने मजदूरों के 2 हाथों को 4 बनाने का प्रयास किया।

(ख) मिल के मालिक ने फिर मरे हुए लोगों के शवों से हाथ निकलवा कर अपने मजदूरों पर लगवाने चाहे।

(ग) उसने मजदूर के चार हाथ करवाने के लिए उनके शरीर से लकड़ी के हाथ जोड़े पर उससे कोई भी अंतर नहीं हुआ।

(घ) उसने मजदूरों के शरीर से फिर लोहे के हाथ जोड़ने चाहे लेकिन इसकी वजह से मजदूरों की जान चली गयी।


20 . किसान और हाथी के कहानी को आप समाज से किस प्रकार जोड़कर देखते है ?

उत्तर: अगर हाथी को हम सत्ता की अर्थ में देखे और किसान को गरीब किसान की तरह , तो हम देखेंगे की हमारे भारत वर्ष में ऐसा सौदेबाजी हमेशा से चलती रही है । यहाँ एक गरीब किसान पूरी मेहनत से अपने खेत में फसल लगाता है , मगर जब फसल पक जाते है , मतलब कि काटने योग्य होते है , तो उसके कई हिस्सेदार हो जाते है । भारत के अमीर लोग , गरीबों के थाली की रोटी , हाथी की भांति ही छीन लेते है और बेचारे गरीब कृषक एक असहाय व्यक्ति की तरह हाथी को बस देखने के अलावा कुछ भी नहीं कर पाते।


Important Study Material Links for Class 12 Hindi (Antra) Chapter 14


CBSE Class 12 Hindi Important Questions Textbooks


Chapter-wise Important Questions for Hindi Class 12 - Antra


Important Study Material Class 12 Hindi:

FAQs on CBSE Class 12 Important Questions for Hindi Antra Chapter 14 Laghu Kathaye

1. Write the name of the writer of Class 12 Hindi Antra Chapter 14?

The writer of Class 12 Hindi Antra Chapter 14 is Shri Asgar Wajahat. The writer has given four short stories in the chapter. All four short stories are very interesting. The writer has explained the different concepts of the stories in a simple way. Students can read the four stories given in Class 12 Hindi Antra Chapter 14 carefully to understand the main idea depicted by the writer. 

2. How many questions are there in Class 12 Hindi Antra Chapter 14?

In the four stories given in Chapter 14, each story has a different number of questions. From the first story, the writer has asked four questions, in the second story, there are five questions, in the third story there are two questions and in the fourth story, there are three questions. Students can find all important questions for Class 12 Hindi Antra Chapter 14 on Vedantu for free.

3. Can I find a summary of Class 12 Hindi Antra Chapter 14 - Sher, Pehchan, Chaar Haath, and Sajha online?

Yes, students can find the summary of Class 12 Hindi Antra Chapter 14 on Vedantu. The summary of all four stories is available in simple and understandable language. Students can download the summary of all four short stories for free. They can study from the summary for their exams to understand the concepts better. 

4. How can important questions for Class 12 Hindi Antra Chapter 14- Sher, Pehchan, Chaar Haath, and Sajha help me for exams?

Important questions for Class 12 Hindi Antra Chapter 14- Sher, Pehchan, Chaar Haath, and Sajha can help students to understand the stories completely. Important questions can help students to get an idea about the type of questions that are important for the exams. Students can study from important questions to understand the basic idea of the story and exam pattern to score high marks in the exam. Important questions can help students to revise and prepare for exams easily. 

5. Why are Vedantu important questions for Class 12 Hindi Antra Chapter 14 the best to prepare for exams?

Important questions for Class 12 Hindi Antra Chapter 14 given on Vedantu are the best for exam preparation because the website and app provides all important questions related to Chapter 14 in an easy format. Students can use the important questions for Class 12 Antra Chapter 14 for making short notes to revise during the exams. Important questions are prepared by professional and experienced Hindi teachers for a clear understanding of the chapter. So, they are 100% accurate and reliable.