Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions Class 12 Hindi Antra Chapter 14

ffImage
banner

An Overview of Important Questions Class 12 Hindi Antra Chapter 14

Struggling to understand the hidden lessons in Laghu Kathaye Important Questions for Class 12 Hindi Antra? These stories show how power works in society through simple animal tales and everyday scenes. They talk about real problems like unfairness, trust, and how people get cheated when they ignore what's happening around them.


If you find it tricky to write good answers or are confused about the main themes, you're not alone! This chapter helps you practice different types of questions just like in your CBSE exams. You can also check out the full Class 12 Hindi Syllabus if you want to see how this fits with the whole year’s plan.


Feeling stuck before exams? Vedantu's downloadable PDF has extra questions, answers, and board-style samples, making revision simple. For more practice, don't miss the complete set of Class 12 Hindi Important Questions as well!


Study Important Questions Class 12 Hindi पाठ - 14 लघु कथाएँ

अति लघु उत्तरीय प्रश्न ( 1 अंक )

1.शेर का पात्र , कहानी में किस ओर इशारा करता है ?

उत्तर: कहानी में सत्ता और शेर को एक तराजू में रखा गया है।


2.खेत की रखवाली के लिए हाथी ने क्या शर्त रखी थी ?

उत्तर: हाथी को खेत को संरक्षित रखने के बदले में खेत की उपज में से हिस्सा चाहिए था।


3. लेखक किससे डरकर झाड़ी के पीछे छुप गया ?

उत्तर- शेर से डरकर लेखक झाड़ी के पीछे छुप गया ।


4. आँख बंद करने से क्या हासिल होने वाला था ?

उत्तर: राजा का कहना था कि नेत्रों को बंद रखने से मन को शांति और सन्तुष्टि का अनुभव होता है।


5. मिल मालिक ने दोगुना उत्पादन के लिया क्या किया ?

उत्तर: मिल के मालिक ने अपने उत्पादन को और बढ़ाने के लिए अपने मजदूरों की संख्या बढ़ाई तथा उनके वेतन को कम कर दिया।


लघु उत्तरीय प्रश्न ( 2 अंक )

6. कार्यालय और शेर के मुँह में क्या फर्क है ?

उत्तर: शेर का मुँह में गए जानवर कभी लौटकर नहीं आते हैं एवं वह मुँह में समाकर मर जाते हैं या उनका अस्तित्व नष्ट हो जाता है।वहीं रोजगार के दफ्तर की स्थिति कुछ भिन्न होती है। यहाँ पर बेरोजगार नौकरी की तलाश में जाते हैं परन्तु ना जाने कितने ही दफ्तरों में घूमने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिलती है। रोजगार का दफ्तर, शेर के मुँह के जैसे आदमियों को हजम नहीं करता लेकिन वह उनकी आशाओं को जरूर खा जाता है।


7. मजूदरों के हाथ चार नहीं होने पर मिल मालिक को क्या एहसास हुआ ?

उत्तर: मजदूरों के हाथ चार नहीं होने लार मिल के मालिक को यह एहसास हुआ कि उसका यह प्रयास किसी काम का नहीं है तथा उसे मजदूरों को कम पैसे देकर दूसरे मजदूर भी रख लेने चाहिए और अपना काम जल्दी करवा लेना चाहिए।


8.आँखें बंद करवाने के पीछे , राजा का क्या मकसद था ?

उत्तर: राजा ने प्रजा को अपनी आँखें बंद रखने को इसलिए कहा क्योंकि यदि प्रजा अपनी आँखे खुली रखती तो प्रजा को राजा के शोषण के बारे में पता चल जाता और फिर वो राजा के खिलाफ आवाज उठाती। राजा सबकी आँखे बंद करवाने के बाद उनका शोषण आराम से कर सकता था।


 9. जनता , राजा के सम्मुख अंधी हो जाए , तो राज्य पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर: यदि जनता ने राजा के शोषण के खिलाफ अपनी आँखें मुंद ली तो राजा जो मन में आएगा वो करेगा उसे रोकने वाला कोई भी नहीं होगा। जिससे राज्य का विकास भी बंद हो जाएगा। राज्य की प्रजा बस राजा की कठपुतली बनके रह जायेगी और राजा उनसे अपनी गुलामी करवाएँगा।


10 . हाथी और किसान के बीच हिस्से को लेकर क्या तय हुआ था ?

उत्तर: हाथी ने किसान को खेती करने के लिए कहा था और वह खुद फसलों को छोटे जानवरों से बचाने का काम करेगा और जो फसल बाद में पैदा होगी , उसको आपस में आधा – आधा बाँट लेंगे ।


लघुउत्तरीयप्रश्न ( 3 अंक )

11 . लोमड़ी शेर के मुँह में चली जा रही थी ? लेखक का भाव स्पष्ट करें । 

उत्तर: इस कहानी को पढ़के यह स्पष्ट होता है कि लेखक शेर के मुँह और रोजगार कार्यालय में कोई अंतर नहीं समझता है। लेखक को इस बात की भनक लगी कि शेर के मुँह के भीतर रोजगार देने वाला कार्यालय है, जहाँ सभी बेरोजगारों को नौकरी दी जाती है। इसलिए वह बिना किसी सोच विचार के खुद ही नौकरी की दरख्वास्त देने शेर के मुँह में चली गयी।


12 . आँख खोलने पर रामू , खैराती , और छिद्दू को सिर्फ राजा ही दिखाई दिया । क्यों ?

उत्तर: राज्य के सभी लोग काफी समय से राजा के आदेश के अनुसार अँधे, गूँगे और बहरे बने हुए थे जिसके कारण अब उनके पास खुद का कुछ भी शेष नहीं रह गया था। वह राजा के इशारों पर नाचने वाली गुड़िया जैसे बन गए थे, उनकी खुद की कोई पहचान नहीं थी। प्रजा को राजा के अलावा और किसी चीज़ की सुध नहीं थी। राजा के आदेशों के अनुसार कार्य करना ही प्रजा का जीवन था। जिसके कारण अगर वह अपनी आँखों को खोलकर देखने की कोशिश भी करते थे तो भी उन्हें केवल राजा ही दिखता था।


13 . आँखे बंद रखने से जनता को क्या क्षति हुई ?

उत्तर: राजा ने प्रजा की आँखों को बंद करवा दिया जिससे वह उसके शोषण को न देख पाए। राजा ने प्रजा से अपने सारे काम करवाये जो उसके लाभ के लिए होते थे। उसने जनता से अपनी गुलामी करवाई और उनसे सेवकों जैसा व्यवहार किया। जब थोड़े समय के बाद लोगों ने अपनी आँखे खोली तो उन्हें राजा के जुठ के बारे में पता चला कि विकास और उत्पादन हुआ है।


14 . फसल का बंटवारा किस तरह से हुआ ? 

उत्तर: हाथी ने खाने का बँटवारा बराबर करने को कहा था अर्थात वह चाहता था कि एक गन्ने में से आधा किसान खायेगा तथा आधा हाथी खायेगा। हाथी जानता था की ऐसा करने से किसान अपने हिस्से का गन्ना अच्छे से खा नहीं पायेगा और उसे ही पूरा गन्ना मिल जायेगा।


15 . मिल मालिक के स्वभाव पर टिप्पणी करें !

उत्तर: मिल मालिक स्वाभाव से निरदई और लालची किसम का आदमी था। वह बिल्कुल भी दयावान नहीं था । वह अपने मिल को सबसे बड़ा मिल और खुद को सबसे अमीर इंसान बनाना चाहता था । वह चाहता था कि काम खूब हो और उसके बदले मजदूरी कम देना पड़े । ताकि उसका खूब मुनाफा हो सके । वह शोषण करने वाला व्यक्ति था ।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ( 5 अंक )

16 . विश्वास कैसे प्रमाण से अधिक महत्वपूर्ण है ? कहानी के आधार पर टिप्पणी कीजिए ।

उत्तर: प्रमाण का महत्व विश्वास से कम होता है। यदि हम किसी को प्रमाण दे और उसे हमपर विश्वास ना हो तो वह उस प्रमाण को भी नहीं मानेगा लेकिन जहाँ विश्वास हो वहाँ प्रमाण की जरूरत भी नहीं पड़ती है। किसी पर विश्वास होने के आधार पर लोग बड़े से बड़ा काम भी करने को तैयार हक जाते हैं। इसलिए बेरोजगार लोगों को शेर का मुँह भी रोजगार का दफ़्तर दिखलाई पड़ता है क्योंकि वह प्रमाण को देखते हुए भी अनदेखा कर देते हैं, उन्हें खुद पर विश्वास होता है। ऐसे ही चुनाव में नेता जब वादे करते है तो जनता को उनपर विश्वास हो जाता है और वह पिछले सालों में आये प्रमाणो को भूल जाती है। वह आम लोगों को अपने विश्वास के घेरें में लाकर उन्हें अंधा और बहरा बना देते हैं जिससे जनता को प्रमाण ना दिखायी देता है और ना ही वह कुछ सुन पाते हैं।


17 . राजा द्वारा आदेशित हुक्मों के बारे में लिखिए ।

उत्तर: राजा ने निम्नलिखित हुक्मों को जनता के लिए जारी किया था :

(क)   अपनी आँखे मूँद ले- राजा को इस बात का भय था कि उसकी नियत जनता को पता चल जाएगी इसलिए उसने ऐसा आदेश दिया।

(ख) राजा ने जनता को उसके शोषण के बारे में सुनने से रोकने के लिए उसे बहरा बनने का आदेश दे दिया था। उसने ऐसा करने के लिए पिघले सीसे का प्रयोग किया।

(ग) जनता अपना मुँह भी सिलवा कर बन्द कर ले। जिससे राजा को बुरा-भला ना सुनना पड़े।


18 . लेखक असगर वजाहत का जीवन – परिचय लिखिए ।

उत्तर: असगर वजाहत का जन्म सन् 1946 ई ० में फतेहपुर , उत्तर प्रदेश में हुआ था । आपकी प्रारंभिक शिक्षा फतेहपुर में हुई तथा विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई अलीगढ़.  मुस्लिम विश्वविद्यालय से की । प्रारंभ में उन्होंने विभिन्न पत्रा – पत्रिकाओं में लेखन कार्य किया , बाद में वे दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य करने लगे । मूलतः और प्रथमतः असग़र वजाहत कहानीकार हैं। कहानी के बाद उन्होंने गद्य साहित्य की लगभग सभी विधाओं में लेखन किया और अपने लिए हमेशा नए प्रतिमान बनाए। अपने लिए जिस भी विधा को उन्होंने चुना वहाँ हमेशा पहले दर्जे की रचना संभव हुई। उनकी प्रमुख रचनाएँ हैं - दिल्ली पहुँचना है , स्विमिंग पूल और सब कहाँ कुछ , आधी बानी , मैं हिंदू हूँ ; कहानी संग्रहद्ध , फिरंगी लौट आए , इन्ना की आवाज , वीरगति , समिधा , जिस लाहौर नई देख्या तथा अकी नाटकद्ध में सबल भावाभिव्यक्ति एवं व्यंग्यात्मकता है । 


19 . मुनाफा बढाने के लिए मिल मालिक ने मज़दूरों के साथ क्या हथकंडा अपनाया था ?

उत्तर: मिल मालिक ने अपना मुनाफा बढाने के लिए मजदूरों के लिए चार हाथ की व्यवस्था करना चाहता था । इसके लिए उसने निम्नलिखित हथकंडे अपनाये :

(क) सबसे पहले उसने मजदूरों के 2 हाथों को 4 बनाने का प्रयास किया।

(ख) मिल के मालिक ने फिर मरे हुए लोगों के शवों से हाथ निकलवा कर अपने मजदूरों पर लगवाने चाहे।

(ग) उसने मजदूर के चार हाथ करवाने के लिए उनके शरीर से लकड़ी के हाथ जोड़े पर उससे कोई भी अंतर नहीं हुआ।

(घ) उसने मजदूरों के शरीर से फिर लोहे के हाथ जोड़ने चाहे लेकिन इसकी वजह से मजदूरों की जान चली गयी।


20 . किसान और हाथी के कहानी को आप समाज से किस प्रकार जोड़कर देखते है ?

उत्तर: अगर हाथी को हम सत्ता की अर्थ में देखे और किसान को गरीब किसान की तरह , तो हम देखेंगे की हमारे भारत वर्ष में ऐसा सौदेबाजी हमेशा से चलती रही है । यहाँ एक गरीब किसान पूरी मेहनत से अपने खेत में फसल लगाता है , मगर जब फसल पक जाते है , मतलब कि काटने योग्य होते है , तो उसके कई हिस्सेदार हो जाते है । भारत के अमीर लोग , गरीबों के थाली की रोटी , हाथी की भांति ही छीन लेते है और बेचारे गरीब कृषक एक असहाय व्यक्ति की तरह हाथी को बस देखने के अलावा कुछ भी नहीं कर पाते।


Important Study Material Links for Class 12 Hindi (Antra) Chapter 14


CBSE Class 12 Hindi Important Questions Textbooks


Chapter-wise Important Questions for Hindi Class 12 - Antra


Important Study Material Class 12 Hindi:

FAQs on Important Questions Class 12 Hindi Antra Chapter 14

1. What are the most important questions likely to come from CBSE Class 12 Hindi Antra Chapter 14 - Laghu Kathaye in the 2025–26 board exams?

  • Application-based questions on the symbolic meaning of main characters (e.g., the lion and the king)
  • Analysis of the themes like exploitation and power dynamics
  • Long answer questions (5 marks) on the role of faith vs. evidence as per Chapter 14
  • Character sketches, such as the mill owner or elephant, and their societal relevance
  • Comparing societal issues raised in the stories to real-world examples (HOTS)
Always review all previous 5-markers from board sample papers as per CBSE 2025–26 trends.

2. What type of 3-mark questions can be expected from Laghu Kathaye for Class 12 Hindi exams?

  • Explaining differences between the lion's den and the employment office
  • Interpreting the intention behind the king ordering citizens to close their eyes and ears
  • Summing up the outcome of the crop-sharing deal between the elephant and the farmer
Questions often relate to themes, critical events, and inference, as per CBSE 2025–26 marking scheme.

3. How should students approach HOTS (Higher Order Thinking Skills) questions for Laghu Kathaye?

  • Connect the story’s message to present-day social or economic issues
  • Analyze the deeper symbolism of animal characters in power relationships
  • Critically evaluate the choices made by characters from multiple perspectives
HOTS questions in Hindi should include real-life relevance and conceptual depth for Class 12 board readiness.

4. What common mistakes do students make when answering important questions from Laghu Kathaye?

  • Writing superficial summaries instead of analytical answers
  • Missing to connect story details to central themes like faith, authority, and exploitation
  • Ignoring the marking scheme, especially not elaborating enough on 5-mark answers
  • Overlooking the requirement to cite examples from the chapter
Always structure your answers concisely, addressing all parts of the question as per CBSE examiners’ expectations.

5. How is the theme of exploitation depicted through the stories in Chapter 14?

  • The crop-sharing agreement between the elephant and the farmer highlights exploitation of the weaker by the stronger
  • The king’s orders symbolize how the ruling class exploits public ignorance
  • The mill owner’s actions show economic exploitation of workers
For board exams, always identify how each story connects back to this central theme.

6. In what ways can 'Laghu Kathaye' improve conceptual understanding for CBSE Class 12 Hindi students?

  • Helps understand use of allegory in Hindi literature
  • Illustrates the societal impacts of power imbalance and blind faith
  • Enhances analytical skills by demanding interpretation of layered narratives
Focus on interpreting author’s intent and symbolism in exam answers for better marks.

7. Why is analysis of the king’s motives crucial in answering important questions from Chapter 14?

  • The king’s orders are central to understanding the story’s critique of authority
  • Questions often probe why the citizens were asked to close eyes and ears, tying into board HOTS patterns
  • Analyzing the king’s psychology clarifies thematic depth for 5-mark questions
Exam answers must go beyond factual recall to address underlying motives as per CBSE marking rubrics.

8. What are the expected board question patterns for 5-mark answers from Laghu Kathaye?

  • Long-form explanations, such as the importance of trust versus evidence in society
  • Evaluation of social, political, or economic analogies drawn in the stories
  • Detailed character sketches illustrating the chapter’s broader message
Practice structured, point-wise answers and conclude with relevance to the present context as per 2025–26 CBSE strategies.

9. How does the relationship between trust and evidence feature in the important questions of Laghu Kathaye?

  • Students must compare instances from the story where blind faith leads to exploitation
  • Exams may ask for examples proving why evidence alone is insufficient without trust (or vice versa)
  • Link author’s message to societal or personal situations for a stronger board exam answer
This is a frequently tested conceptual area for CBSE Hindi Antra important questions.

10. What frequently asked, exam-oriented questions are likely to be repeated for Laghu Kathaye in CBSE 2025–26?

  • Discuss the symbolic significance of an animal or authority figure from Chapter 14
  • Explain the central message of any one story in your own words (3 or 5 marks)
  • Describe a key incident and its impact on the lesson’s theme
  • Critically evaluate methods of exploitation shown in the stories
Review at least last three years’ board paper trends for overlapping question themes.

11. How can students maximize scores on important questions from Laghu Kathaye in the Hindi Antra paper?

  • Quote relevant text or examples from the story for each answer
  • Divide answers into clear points, especially for 3- and 5-mark questions
  • Address all parts of multi-part questions as per the CBSE marking scheme
  • Practice writing within prescribed word limits for conciseness
Follow official CBSE Class 12 answer format to meet examiner expectations in 2025–26.

12. What conceptual traps or misconceptions should students avoid in answering Laghu Kathaye important questions?

  • Assuming direct meaning without interpreting allegorical significance
  • Misattributing the author’s intent or message to literal plot points
  • Omitting examples that demonstrate understanding of themes (like exploitation)
Always read questions carefully and provide analytical, not simply descriptive, answers.

13. What are the key marking weightage aspects to remember while attempting Laghu Kathaye important questions?

  • 1-mark: Direct answers to factual or conceptual questions — be precise
  • 3-mark: Short explanations, highlight two to three relevant points/examples
  • 5-mark: Detailed analysis, include introduction, main content, and conclusion with examples from the story
Marking weightage is as per official CBSE 2025–26 sample papers for Hindi Antra.

14. How should students structure their answers for concept-driven Laghu Kathaye questions to match board expectations?

  • Start with a direct point or statement in the opening line
  • Support with textual examples or references from the chapter
  • Conclude with the broader implication or main message as intended by the author
This structure ensures completeness, analytical depth, and alignment with current CBSE answer sheet patterns.

15. What is a high-yield tip for revising the most important questions of Laghu Kathaye before the CBSE exam?

  • Focus revision on analyzing recurring themes (e.g., exploitation, trust vs. evidence, symbolic characters)
  • Prepare quick outlines for 3- and 5-mark questions on each story
  • Review previous years’ question papers for repeated patterns
This strategic preparation aligns with CBSE 2025–26 board examiner marking priorities.