Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions for CBSE Class 11 Hindi Aroh Chapter 3 - Apu Ke Saath Dhaai Saal

ffImage
banner

CBSE Class 11 Hindi Aroh Important Questions Chapter 3 - Apu Ke Saath Dhaai Saal - Free PDF Download

Free PDF download of Important Questions with solutions for CBSE Class 11 Hindi Aroh Chapter 3 - Apu ke saath dhaai saal prepared by expert Hindi teachers from latest edition of CBSE(NCERT) books.

Study Important Question Class 11 Hindi Chapter 3 - अप्पू के साथ ढाई साल

अति लघु उत्तरीय प्रश्न :  (1 अंक)

1. फिल्म के शीर्षक पाथेर पांचाली का क्या अर्थ है? 

उत्तर: पाथेर पांचाली का अर्थ है पथ का गीत । 


2. वर्षा के तीन पर्यायवाची लिखिए

उत्तर:  मेह, बारिश, बरसात । 


3. शूटिंग के लिए सत्यजीत ने बोडाल गाँव को क्यों चुना ? 

उत्तर: बोडाल गांव बहुत ही सुंदर एवं हरियाली पूर्ण था । वहां सत्यजीत को अप्पू एवं दुर्गा का घर, अप्पू का स्कूल, गांव के मैदान ,खेत आम के पेड़ पास के झुरमुट सभी चीजें देखने को मिली इसीलिए शूटिंग के लिए उन्होंने  बोडाल गांव को ही चुना । 


4. कमरे में सांप देखने पर उन्होंने क्यों नहीं मारा? 

उत्तर: कमरे में सांप देखने पर उन्होंने उस को नहीं मारा क्योंकि गाँव वालो ने सत्यजीत को सांप मारने से मना किया था। गाँव वालो का मानना था के वह सांप वहां बहुत दिनों से रह रहा है इसलिए वो उसे न मारे।


5. फिल्म की शूटिंग कितने दिनों में हुई थी? 

उत्तर: फिल्म की शूटिंग को पूरा ढाई साल का समय लगा था ।


लघु उत्तरीय प्रश्न :  (2 अंक) 

1. पाथेर पांचाली में इंदिरा ठकुरानी की भूमिका किसने निभाई थी तथा उन्होंने कितने समय तक काम किया था ? 

उत्तर: चुन्नी बाला देवी ने पाथेर पांचाली फिल्म में इंदिरा ठकुरानी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे ढाई साल तक फिल्म में काम किया था ।


2. भूलो कुत्ते का भात खाने वाले दृश्य को पूरा करने में कितना समय लगा और क्यों ? 

उत्तर: भूलो कुत्ते का भात खाने वाले दृश्य को पूरा करने में 6 महीने का समय लगा क्योंकि जिस दिन इस दृश्य को चित्रित करना था उसी दिन सूरज की रोशनी खत्म हो गई थी । 


3. फिल्म में श्रीनिवास की भूमिका के लिए दूसरे व्यक्ति की जरूरत क्यों पड़ी और उस व्यक्ति में क्या कमी थी ? 

उत्तर: जिस समय फिल्म में श्रीनिवास की भूमिका की शूटिंग चल रही थी। उसी समय उनकी मृत्यु हो गई थी और श्रीनिवास के किरदार की शूटिंग के लिए दूसरे व्यक्ति की जरूरत पड़ी लेकिन दूसरे व्यक्ति में यह कमी थी कि उसका चेहरा पहले श्रीनिवास के जैसा नहीं मिलता था। 


4. अप्पू के पात्र के लिए जब सत्यजीत जब लड़का खोज रहे थे तब कौन सी घटना हुई थी? 

उत्तर: सत्यजीत जब अप्पू के पात्र के लिए बच्चों का इंटरव्यू ले रहा था तब उसी समय एक व्यक्ति अपनी बेटी के बाल कटवा कर उसे इंटरव्यू के लिए ले आया लेकिन सत्यजीत ने उसकी गर्दन पर लगे पाउडर से यह बात समझ ली थी वह बाल कटवा कर यहाँ आया है । 


5. कुत्ते को बच्चों के पीछे भागने के लिए सत्यजीत से ने क्या योजना बनाई? 

उत्तर:  सत्यजीत ने बच्चों के पीछे कुत्ते को भगाने के लिए दुर्गा को अपने हाथ में मिठाई ले कर भागने को कहा ताकि कुत्ते खाने की चीज यानी मिठाई को देखकर उनके पीछे पीछे दौड़े और यही हुआ । 


लघु उत्तरीय प्रश्न :  (3 अंक)

1. फिल्म के उन तीन  दृश्यों को पता लगाइए जिनमें निर्देशक की समझदारी का पता चलता है? 

उत्तर :  यह बात बिल्कुल उचित है कि फिल्म का निर्देशक बहुत ही समझदार एवं बुद्धिमान था जैसे कि पहली बात देखे तो फिल्म में जब श्रीनिवास का किरदार निभा रहे व्यक्ति की अकस्मात मृत्यु हो जाती है तब उसी के जैसे दिखने वाला व्यक्ति के साथ उसकी पीठ दिखाकर दृश्य को पूरा किया जाता है।

दूसरा जब अप्पू के पात्र के लिए इंटरव्यू लिया जा रहा था तो उनमें एक बच्चे की गर्दन पर लगे पाउडर से यह पता लगाना कि वह लड़का है या लड़की तीसरा हम यह कह सकते हैं कि भूलो कुत्ते की मृत्यु के बाद दूसरे कुत्ते के साथ दृश्य को करना । 

इन तीनो दृश्यों से हमें ये पता लगता है की फिल्म के निर्देशक कितने समझदार थे।


2. फिल्म बनाते समय फिल्म के सदस्यों को कौन-कौन से प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा ? 

उत्तर: फिल्म के सदस्यों को फिल्म बनाते समय निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ा : 

एक फिल्म बनाते समय अत्यधिक पैसों की जरूरत पड़ती है लेकिन फिल्म के दौरान पैसों की कमी हुई एवं फिल्म के पात्रों का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण एवं कठिनाई पूर्ण कार्य है जो कि सही पात्र भी फिल्म को सफल बना सकता है, बदलते मौसम ,पर्यावरण समस्याएं ,बाहर के क्षेत्रों में वह जगह ढूंढना जहां फिल्म की शूटिंग हो सके एवं शूटिंग के दौरान सारी चीजों की व्यवस्थाओं को देखना यह सब समस्याएं आ सकती हैं । 


3. काश के फूल वाले दृश्य को एक साल बाद क्यों फिल्माया गया ? 

उत्तर: काश के फूल वाले दृश्य को एक साल बाद फिल्माया गया क्योंकि पहली बार में पूरा दृश्य एक साथ शूट नहीं किया जा सका और अगले शूटिंग को एक हफ्ते के बाद शूट किया गया उस एक हफ्ते में पशु पक्षियों ने काश के सारे फूल खा लिए जिसके कारण इस दृश्य को एक साल बाद फिल्माया गया । 


4 .कुत्ते वाला दृश्य क्या था तथा कैसे फिल्माया गया था? 

उत्तर: फिल्म में कुत्ते वाला दृश्य ऐसा था कि  अप्पू  की माँ  अप्पू को चावल खिला रही है जबकि अप्पू तीर से खेलने के लिए भाग रहा है । माँ उसके पीछे दौड़ती है, भूलो कुत्ता वहां खड़ा है और सब कुछ देख रहा है उसका ध्यान चावल की थाली की ओर जाता है। इतना दृश्य पहले कुत्ते पर फिल्माया गया था । इसके बाद भी दृश्य में अप्पू की माँ बचे हुए चावल गमले में डाल देती है और भूलो वह भात खा जाता है यह दृश्य दूसरे कुत्ते के साथ फिल्माया गया क्योंकि पहले कुत्ते की मृत्यु हो जाती है ।


5. अप्पू नाम के लड़के के चयन के लिए सत्यजीत ने क्या किया था ?

उत्तर: अप्पू नाम के लड़के के पात्र के लिए 6 साल के लड़के की आवश्यकता थी। उस पात्र के लिए बच्चे की चयन के लिए सत्यजीत ने अखबार में विज्ञापन दिया एवं रासबिहारी  में एक कमरा लेकर बच्चों का इंटरव्यू लिया। परंतु कोई भी उनके हिसाब से अप्पू के पात्र के लिए लड़का नहीं मिला । एक दिन उनके पत्नी के कहने पर सामने वाले घर के लड़के सुबीर बनर्जी को पप्पू के पात्र के लिए इंटरव्यू लिया और पहली बार में ही उसे पसंद कर लिया । 


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न:  (5 अंक)

1. पाथेर पांचाली फिल्म की शूटिंग में कितना समय लगा था तथा ज्यादा समय लगने के क्या कारण थे ?

उत्तर: पाथेर पांचाली फिल्म की शूटिंग में पूरा ढाई साल का समय लगा था क्योंकि शूटिंग के दौरान अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा जैसे समय की कमी, पैसों का अभाव ,कलाकारों का चयन एवं टेक्नोलॉजी की कमी। लेखक फिल्म की शूटिंग के पहले पैसे इकट्ठा करते उसके बाद शूटिंग करते थे जब पैसे खत्म हो जाते थे तो वापिस से फिल्म की शूटिंग रोक देते थे उसके बाद जो पैसे इकट्ठा होते तो फिर शूटिंग शुरू करते थे । फिल्म के लेखक विज्ञापन कंपनी में भी काम करते थे और वह अपना कार्य समाप्त होने के बाद भी शूटिंग कर पाते थे । कभी-कभी ऐसा होता था कि शूटिंग करनी होती थी लेकिन सलाहकारों के पास समय नहीं होता था। फिल्म से जुड़े सभी लोगों का एक सामान्य से बनकर शूटिंग करने में समय लगता था और कभी-कभी ऐसे दृश्यों के लिए भी समय लगता था जिसमें सुबह की आवश्यकता हो या रात की आवश्यकता हो । 


2. दृश्य की निरंतरता फिल्म के लिए कितनी आवश्यक है इस फिल्म के दृश्य में निरंतरता बनाए रखने के लिए क्या किया गया था? 

उत्तर: फिल्म में दृश्य के निरंतरता फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। किसी फिल्म से दर्शक तभी प्रभावित होते हैं जब उसके दृश्य में निरंतरता होती है ,पाथेर पांचाली में दर्शक निरंतरता पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया गया था। एक बार निर्देशक को काश के फूलों का दृश्य फिल्म आना था। पहली बार में पूरा दृश्य एक साथ शुट नहीं किया जा सका क्योंकि शूटिंग के दौरान एक हफ्ते का गैप आ गया और 1 हफ्ते में जानवरों ने काश के फूल खा लिए इसी वजह से लेखक को इस दृश्य का शूटिंग मिलाने के लिए कई महीनों का इंतजार करना पड़ा । 


3. भूलो नामक कुत्ते के साथ शूटिंग में क्या परेशानी हुई थी ? 

उत्तर: इस दृश्य की शूटिंग के दौरान कुत्ते को चावल खाते दिखाए जाना था परंतु उस दिन सूर्य के कारण दृश्य पूरा नहीं किया जा सका और पैसे की कमी के कारण दृश्य 6 महीने तक नहीं फिल्माया जा सका। 6 महीने बाद जब वापस से इस दृश्य को शूट किया जाना था तो पता चला के कुत्ता मर चुका  था। बहुत ही मुश्किलों के साथ नए कुत्ते को ढूंढा एवं दृश्य को दोबारा फिल्माया गया और यह दृश्य इतना सही शूट हुआ कि कुत्तों के बदलाव का किसी को पता भी नहीं चला ।


4. निर्देशक की कुशलता के कारण एक ही पात्र के लिए दो व्यक्ति का प्रयोग किया और दर्शक दृश्य में अंतर समझ नहीं पाए ? 

उत्तर: इन पंक्तियों का आशय है कि फिल्म में श्रीनिवास नामक एक व्यक्ति की  भूमिका निभा रहा था लेकिन कुछ समय के लिए शूटिंग रोक दी गई और दोबारा जब शूटिंग शुरू हुई तो उनकी मृत्यु हो जाती है। निर्देशक ने बड़ी कुशलता एवं समझदारी के साथ उस दृश्य के बाकी दृश्य को दूसरे व्यक्ति के साथ फिल्माया जो पहले व्यक्ति के जैसा था । उस व्यक्ति में बदलवा था परन्तु निर्देशक ने उसको इतनी बखूबी शूट किया की कोई भी नहीं समझ पाया कि यह दो अलग-अलग कलाकार थे । ऐसा ही कुत्ते की मृत्यु के दौरान हुआ था ,उसमें भी कोई भी दोनों कुत्तों में अंतर नहीं बता पाया था। यही एक निर्देशक की कुशलता है । 


5. बारिश के दृश्य को फिल्माने के लिए निदेशक ने किस प्रकार संघर्ष किया? 

उत्तर : बारिश का दृश्य फिल्माने के लिए निर्देशक एवं कलाकार ने बहुत ही मेहनत एवं संघर्ष किया। बारिश के मौसम में पैसों की कमी के कारण शूटिंग नहीं हो पाई। पैसे आते आते अक्टूबर का महीना आ गया और इस समय बारिश बहुत ही कम होती थी लेकिन फिर भी सत्यजीत ने अप्पू और दुर्गा की भूमिका करने वाले बच्चे एवं कैमरा और तकनीशियन सब प्रतिदिन गांव में जाकर बैठे रहते और बारिश आने का इंतजार करते रहते एक दिन बहुत ही तेज बारिश शुरू हुई और दृश्य को फिल्माया गया यह दृश्य बहुत ही सुंदर एवं अद्भुत चित्रित हुआ । 


Important Study Material Links for Class 11 Hindi (Aroh) Chapter 3


Chapter-wise Important Questions for Hindi Class 11 - Aroh


Other CBSE Class 11 Hindi Important Questions Textbooks


Important Study Material Class 11 Hindi

S. No

Important Study Resources for Class 11 Hindi 

1.

Important Questions Class 11 Hindi

2.

NCERT Solutions Class 11 Hindi

3.

NCERT Book Class 11 Hindi

4.

CBSE Class 11 Hindi Notes

5.

CBSE Class 11 Hindi Syllabus

6.

CBSE Class 11 Hindi Sample Papers

WhatsApp Banner

FAQs on Important Questions for CBSE Class 11 Hindi Aroh Chapter 3 - Apu Ke Saath Dhaai Saal

1. अपू के साथ ढाई साल में कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रश्न 2025-26 बोर्ड परीक्षा के लिए अपेक्षित हैं?

  • पाथेर पांचाली फिल्म की शूटिंग में आने वाली मुख्य कठिनाइयाँ
  • काश के फूल वाले दृश्य को दोबारा फिल्माने का कारण
  • भूलो नामक कुत्ते के साथ शूटिंग में समस्याएँ
  • फिल्म के परिमार्जित दृश्य और निर्देशक की सूझ-बूझ
  • अपू के चयन की प्रक्रिया
ये प्रश्न बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बार-बार पूछे जाते हैं।

2. अपू के साथ ढाई साल अध्याय से पांच अंक के लिए कौन-से प्रश्न सबसे अधिक पूछे जाते हैं?

  • निर्देशक सत्यजीत राय को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
  • फिल्म शूटिंग के दौरान दृश्य निरंतरता बनाए रखने के लिए क्या प्रयास किए गए?
  • बारिश के दृश्य की शूटिंग में आई असाधारण कठिनाई का वर्णन कीजिए।
ये सभी प्रश्न अक्सर उच्च अंक (5 अंक) के लिए पूछे जाते हैं और विस्तार से उत्तर अपेक्षित रहते हैं।

3. अपू के साथ ढाई साल के किन प्रश्नों में HOTS (Higher Order Thinking Skills) नजर आती है?

  • निर्देशक की बौद्धिक क्षमता को सिद्ध करने वाले तीन दृश्य कौन-से हैं?
  • फिल्म में दृश्य निरंतरता क्यों महत्वपूर्ण है?
  • दूसरे कुत्ते या कलाकार का उपयोग दृश्य में दर्शक को कैसे अनभिज्ञ रखता है?
ये प्रश्न सोच, विश्लेषण व तार्किक क्षमता पर केंद्रित हैं।

4. CBSE 2025-26 के अनुसार 'अपू के साथ ढाई साल' से 3 अंक के प्रकार के प्रश्न किस पैटर्न पर आते हैं?

तीन अंक के प्रश्न आमतौर पर कारण, परिणाम या दृश्य विवेचना जैसे विषयों पर आधारित होते हैं, उदाहरण: "काश के फूल वाले दृश्य में समस्या क्या थी?" या "शूटिंग के दौरान आमतौर पर आने वाली समस्याएँ कौन-सी थीं?"

5. भूलो नामक कुत्ते के साथ शूटिंग में सबसे बड़ी चुनौती क्या थी और निदान कैसे किया गया?

भूलो कुत्ते की मृत्यु के कारण दृश्य की शूटिंग बाधित हुई, जिसे नए कुत्ते को प्रशिक्षित कर दोबारा फिल्माया गया। निर्देशक ने दृश्य को इतनी बारीकी से फिल्माया कि दर्शक को परिवर्तन का आभास तक नहीं हुआ।

6. अपू के पात्र के चुनाव के दौरान सत्यजीत राय ने क्या विशेष रणनीति अपनाई?

सत्यजीत राय ने अखबार में विज्ञापन देकर बाल कलाकारों का इंटरव्यू लिया, लेकिन उपयुक्त पात्र नहीं मिला। अंततः पड़ोस के बच्चे सुबीर बनर्जी को देख कर चयन पूर्ण किया, जिससे पात्र बिल्कुल स्वाभाविक लगे।

7. परीक्षा में पूछे जाने वाले एक अति लघु उत्तरीय (1 अंक) का उदाहरण दें।

प्रश्न: फिल्म के शीर्षक 'पाथेर पांचाली' का क्या अर्थ है?
उत्तर: पथ का गीत

8. CBSE बोर्ड में बार-बार पूछे जाने वाले दो अंक के संभावित प्रश्न क्या हैं?

  • पाथेर पांचाली में इंदिरा ठाकुरानी की भूमिका किसने निभाई?
  • अपू पात्र के चयन के दौरान कौन-सी घटना घटी?
ये प्रश्न अपेक्षाकृत संक्षिप्त उत्तर वाले होते हैं, परंतु लिखित स्पष्टता अपेक्षित है।

9. अपू के साथ ढाई साल में निर्देशक की कौन-सी त्रुटि या भ्रांति (misconception) से बचना चाहिए?

आम भ्रांति है कि फिल्म की शूटिंग लगातार और सुगमता से हो गई, जबकि वास्तव में पैसे और कलाकारों की कमी बार-बार रुकावट का कारण बनी। अतः परीक्षा में लिखते हुए विवरण में इन समस्याओं का उल्लेख अवश्य करना चाहिए।

10. इस अध्याय को पढ़ते समय किन conceptual traps से बचना चाहिए?

  • केवल कथानक या किरदारों का उल्लेख न करें; चुनौतियों, रचनात्मकता और समाधान तक विस्तार करें।
  • निर्देशक की भूमिका को छोटे दृष्टिकोण में न समझें—गहराई से विवेचना अपेक्षित है।
ये traps देखने पर जवाब में मूल्यांकन योग्यता घट सकती है।

11. पांच अंक के उत्तर में किन बिंदुओं को शामिल करना जरूरी है ताकि बोर्ड मूल्यांकनकर्ता प्रभावित हों?

  • मुख्य समस्या, कारण और निदान
  • निर्देशक के प्रयासों का उदाहरण
  • बस दृश्य वर्णन ही नहीं, परिणाम और सीखें
ये बिंदु विस्तार में, तार्किक ढंग से क्रमबद्ध करें।

12. फिल्म निर्देशन से जुड़े पाठ के आधार पर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देते समय कौन-सी भाषा शैली अपनानी चाहिए?

उत्तर हमेशा सीधे, सरल और तथ्यात्मक हों। CBSE 2025-26 के लिए उत्तर में संदर्भ (कंटेक्स्ट) और बिंदुवार व्याख्या (pointwise explanation) को प्राथमिकता दें।

13. अपू के साथ ढाई साल के विज्ञान सम्मत पहलुओं पर संभावित प्रश्न क्या हो सकते हैं?

बारिश, दिन-रात, प्रकाश जैसे प्राकृतिक पहलुओं के कारण किए गए शॉट डेलैज (delay) या री-शूट, तथा उनके समाधान पर प्रश्न पूछ सकते हैं, जैसे: 'प्राकृतिक मौसम के बदलावों ने दृश्य फिल्मांकन को कैसे प्रभावित किया?'।

14. बोर्ड परीक्षा दृष्टि से महत्त्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी के लिए किस प्रकार के मॉक पेपर या sample format अपनाना चाहिए?

  • सभी अंक-वार (1, 2, 3, 5 अंक) प्रश्नों के उत्तर तैयार करें
  • हर उत्तर का प्रारंभ बिंदुवार करें, फिर सपोर्टिंग उदाहरण दें
  • हाई-ऑर्डर सोच वाले प्रश्नों का विशेष अभ्यास करें
इससे महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी में उच्च अंक संभव हैं।