Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antra Chapter 3 Yeh Deep Akela, Maine Dekha Ek Boond (Poem)

ffImage
banner

Get Yeh Deep Akela, Maine Dekha Ek Boond Class 12 Questions and Answers

Yeh deep akela, maine dekha ek boond class 12 questions and answers help you explore beautiful Hindi poetry. These two poems show deep feelings and strong emotions. 

toc-symbolTable of Content
toggle-arrow


Key points covered:

  • Complete answers for both poems with simple explanations
  • Word meanings and poetic devices used by the poets
  • Theme analysis of loneliness and hope in the poems
  • Practice questions to help you write better answers

These solutions save your study time during exam preparation. You get clear answers that are easy to remember.

More Free Study Material for Ye deep akela - Maine dekha ek boond
icons
Important questions
611.1k views 12k downloads

Master Yeh Deep Akela, Maine Dekha Ek Boond Class 12 Questions and Answers with Our Expert Solutions

प्रश्न और अभ्यास

क) एक दीप अकेला

प्रश्न और अभ्यास:

1. ‘दीपक  अकेला’ प्रतीकार्थ कोई स्पष्ट करते हुए बताइए कि उसे कभी न स्नेह भरा, गर्भ भरा एवं मदमाता क्यों कहाँ है?

उत्तर: इस कविता में कभी सच्चिदानंद हरिनन्द जी दीप तथा मनुष्य की तुलना करते हुए मनुष्य को समाज का हिस्सा बनाने के लिए कहते हैं। कभी कहते हैं कि दीपक अकेला रहता है तो वह पूरे संसार मेँ प्रकाश नहीं दे पाता है परंतु जब वह दीपों की पंक्ति में शामिल कर दिया जाता है तो उसके प्रकाश की तीव्रता बढ़ जाती है दीप की लौ स्नेह तथा गर्व से भरी हुई है यह हिलती डुलती है तो मदमाती हुई प्रतीत होती है। मनुष्य दीप के समान ही स्नेह से भरा हुआ अहंकारी है। परन्तु जब उसे समाज के साथ जोड़ लिया जाता है तब उसके अंदर का प्रकाश संसार को प्रकाशित करता है।


2. एक दीपक अकेला है ‘पर इसको भी पत्नी को दे दो’ के आधार पर व्यष्टि का समिष्ट में विलय क्यों और कैसे संभव है?

उत्तर: प्रस्तुत कविता में दीपकों मनुष्य के तथा पंक्ति शब्द को समाज प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है। दीपकों पंक्ति में रखने का तात्पर्य है मनुष्य को समाज में सम्मिलित करना। कभी कहते है कि व्यष्टि का समिष्टि में विलय आवश्यक है जब मनुष्य अकेला होता है तब वह कार से भरा हुआ होता है उसके अहंकारी स्वभाव के कारण वे संसार को सही दिशा नहीं दिखा पाता। जब उसे संसार मेँ सम्मिलित कर लिया जाता है तो वह संसार तथा समाज का कल्याण करता है। इस संसार को अपने अंदर के प्रकाश से प्रकाशित करता है। व्यष्टि का समिष्ट में विलय इसी प्रकार संभव है।


3. ‘गीत और मोती’ की सार्थकता किस्से जुड़ी है?

उत्तर: गीत की सार्थकता गायन से जुड़ी है। इसी प्रकार मोती की सार्थकता तभी है जब गोताखोर उसे निकालकर बाहर ले आए। पन्ने पर लिखे गीत की कोई पहचान नहीं है, पहचान तब बनती है  जब उसे बहार प्रस्तुत किया जाए। जैसे गीत के गाने से उसे सुना जा सकता है और उसकी प्रशंशा की जा सकती है और मोती की भी सार्थकता उसकी प्रस्तुता से जुड़ी है जब वह समुंद्र से निकालकर सामने लाया जाएगा तभी उसकी सार्थकता का परिमाण जाना जाएगा। 


4. ‘यह अद्वितीय-यह-मेरा-यह मैं स्वयं विसर्जित’- पंक्ति के आधार पर व्यष्टि के  समष्टि में विसर्जन की उपयोगिता बताई।

उत्तर: कवि कहते हैं कि जब व्यष्टि में समष्टी का विसर्जन होता है तो मनुष्य के अंदर से अहंकार और “मैं” की भावना समाप्त हो जाती है। कहने का तात्पर्य यह है कि स्वयं के अभिमान मेकहने का तात्पर्य यह है कि स्वयं के अभिमान और ‘मैं’ की भावना को मनुष्य समाज में सम्मिलित होने के बाद अपने हाथों से विसर्जित कर देता है। इस विसर्जन को ही व्यक्ति के समस्त में विसर्जन कहा गया है। इसकी उपयोगिता यह है कि अभिमान के विसर्जन के बाद मनुष्य समाज के लिए कल्याणकारी  कार्य करता है तथा संसार  को अपने प्रश् से प्रकाशित करता है।


5. ‘यह मधु है………तकना निर्भय’- पंक्तियो के आधार पर बताइए कि ‘मधु’, ‘गोरस’ और ‘अंकुर’ की क्या विशेषता है.? 

उत्तर: कवि सच्चिदानंद के अनुसार:

‘मधु’ - मधुमक्खियों को मधु निकालने की प्रक्रिया में बहुत समय लग जाता है परंतु वह अपना कार्य पूर्ण करती है। 

‘गोरस’- कामधेनु गाय हमेशा पवित्र गुणो से पूर्ण दूध प्रदान करती है। 

‘अंकुर’- अंकुर अपने शक्ति को प्रकट कर पृथ्वी को फोड़कर बहार निकल के सूर्य के दर्शन करता है। 


6. भाव - सौंदर्य स्पष्ट कीजिए:

(क) ‘यह प्रकृत, स्वयं भू ……शक्ति को दे दो!

(ख) ‘यह सदा-द्रवित,चिर-जागरूक…….चिर-अखंडअपनापा।’

(ग) ‘जिज्ञासु, प्रबुध, सदा श्र्धामय,इसको भक्ति को दे दो!’

उत्तर: 

(क) भाव सौंदर्य,, इसके भाव है कि मनुष्य यदि हाथ से हाथ मिलाकर समाज या संसार का कल्याण करना शुरू करें तो पूरा विश्व एक हो सकता है। अकेले व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता सारे विश्व को एकसाथ मिलकर काम करना होगा।


(ख) भाव सौंदर्य,, इसमें कभी ने कहा कि मनुष्य और दीपक दोनों एक जैसे हैं। जैसे दीपक द्रव्य से जलकर प्रकाशित होता है अर्थार्थ अंधकार खत्म करने के लिए द्रवित होकर चलता है। उसी प्रकार मनुष्य दूसरों के दुख देखकर द्रवित हो जाता है और उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाता है।


(ग)  कविता में दीप को कवि ने व्यक्ति के रूप में चित्रित किया है। व्यक्ति हमेशा जिज्ञासु प्रवृत्ति का रहता है। इसी कारण वह ज्ञानवान और श्रद्धा से भरा हुआ होता है। मनुष्य तथा दीप दोनों में यह गुण विद्यमान होते हैं।


7. ‘यह दीप अकेला’ एक प्रयोगवादी कविता है। इस कविता के आधार पर ‘लघु मानव’के अस्तित्व और महत्व पर प्रकाश डालिए।

उत्तर: वाद शब्द के कारण कविताओं में कई युगों का निर्माण हुआ है जैसे छायावाद, रहस्यवाद, प्रयोगवाद, और हालावाद विशुद्ध रूप से प्रयोगात्मक कविता है। प्रयोगिक कविता व्यय है जो न केवल कल्पनाशील है बल्कि आधुनिकीकरण और तथ्यों से भरी है। और कवि का तात्पर्य है कि यदि मनुष्य स्वयं को छोटा या तुच्छ समझता है तो वह कभी सफलता की दिशा को प्राप्त नहीं कर सकता। एक अकेला दीप घर आंगन को प्रकाशित कर सकता है परंतु पूरे विश्व को अकेले नहीं प्रकाशित कर सकता। उसी प्रकार मनुष्य को भी दीपक से सीखना चाहिए कि यदि वह अकेला है तो भी वह अपने घर आंगन को संभाल सकता है परंतु यदि वे पूरे विश्व को प्रकाशित करना चाहता है तो उसे दीपक की तरह पंक्ति में शामिल होना होगा पंक्ति में शामिल होकर वह कुछ भी कर सकता है। वह दीपक से साहस और शौर्य की प्रेरणा ले सकता है।


ख) मैंने देखा एक बूँद

1. ‘सागर’ और ‘बुंद’ से कवि का क्या आशय है?

उत्तर: सागर और बूंद द्वारा कवि अज्ञेय का अर्थ है कि एक बूंद अचानक समुद्र के किनारे से अलग हो जाती है और सूर्यास्त के समय सुनहरी आभा उस बूंद पर फैल जाती है और एक पल के लिए यह एक सुनहरी रूप से चमकती है। फिर यह सागर में गायब हो जाती है कवि संसार की नश्वरता का विलक्षण  उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।


2. ‘रंग गई क्षण भर ढलते सूरज की आग से’- पंक्ति के आधार पर बूंद के क्षण भर रंगने की सार्थकता बताइए।

उत्तर: इन पद्धतियों का अर्थ यह है कि जब समुद्र से बूंद उठती है और डूबती है तो आभा की सुनहरी लालिमा बूंद पर आग की तरह दिखाई देती है।कवि कहना चाहते हैं कि समुद्र में विलीन होते वक्त अद्भुत लालिमा लिए हुए होती है। उसी प्रकार नश्वर जीवन परमात्मा में विलीन होते वक्त ज्योतिर्मय होनी चाहिए। उस क्षण भर के लिए ही वह अपनी सार्थकता को प्रकट कर देती है। वेसे ही मनुष्य को भी अपने नश्वर शरीर के साथ कुछ ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए जो उसकी सार्थकता को प्रकट करे। 


3. ‘सूने विराट के सम्मुख …….दाग से।’- पंक्तियों का भावार्थ स्पष्ट कीजिए। 

उत्तर: कवि अज्ञेय यहाँ यह बताना चाहते है की एक मनुष्य सदैव इसी भय से ग्रस्त रहता है की  एक दिन सब कुछ समाप्त हो जाएगा। परंतु जब एक बूंद सागर से कुछ समय के लिए अलग होती है , उस समय उसे स्वयं के नष्ट होने का भय नही होता अपितु वह मुक्ति का एहसास करती है, उस समय वह स्वयं के अस्तित्व को सार्थक मानती  है। कवि उस बूंद से एक ऐसी दर्शनिकता प्राप्त करते हैं जो उसे संपूर्ण सागर को देख कर भी प्राप्त नही हो पाती। वह कहते है कि मनुष्य भी अपने इस नश्वर शरीर से कुछ ऐसे कार्य कर सकता है जो उसे सार्थकता प्रदान कर सकें।


4.  ‘क्षण के महत्व’को उजागर करते हुए कविता का मूल भाव लिखें।

उत्तर: इस कविता में कवि सच्चिदानंद हीरानंद जी ने मनुष्य को क्षण का महत्व बताने का प्रयास किया है। कवि समझाना चाहते है की मनुष्य को स्वयं अपनी स्वार्थहित भावनाओं से हटकर व्यष्टि का समष्टि में विलय कर देना चाहिए। इस संसार में कहीं ना कहीं हर व्यक्ति दुखी है मनुष्य को यह समझना चाहिए कि वह अपने छोटे से जीवन को भी सार्थक बना सकता है। मनुष्य को अपने प्रतेक क्षण के महत्व को  जानना चाहिए कि वह चाहे तो हर क्षण अपने लिए अमूल्य बना सकता है। एक क्षण मनुष्य अपने जीवन में ऐसा ला सकता है जिसकी चमक आजीवन रह सकती हैं। मनुष्य के जीवन में हर एक छोटे से छोटा क्षण विशेष महत्व रखता है।


Learnings of NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antra Chapter 3

  1. The importance of social integration for personal growth and enlightenment.

  2. Understanding the balance between individuality and collective effort.

  3. Realising that personal contributions can lead to significant societal impact.

  4. The necessity of empathy and support in human relationships.

  5. The poem serves as a call to action for individuals to participate actively in society.


Conclusion 

Chapter 3 Ye Deep Akela, Maine Dekha Ek Boond serves as a powerful reminder of the interconnectedness of humanity. Through the metaphor of the lamp, the poet conveys that while individual brilliance is valuable, it becomes truly meaningful when merged with the contributions of others. This realisation not only encourages self-reflection but also promotes a sense of belonging and responsibility towards the community, enhancing a more harmonious society.


Important Study Material Links for Hindi Class 12 Chapter 3


Chapter-wise NCERT Solutions Class 12  Hindi - (Antra) 

After familiarising yourself with the Class 12 Hindi 3 Chapter Question Answers, you can access comprehensive NCERT Solutions from all Hindi Class 12 Antra textbook chapters.



NCERT Class 12 Hindi Other Books Solutions


Related Important Study Material Links for Class 12 Hindi

You can also download additional study materials provided by Vedantu for Class 12 Hindi.


WhatsApp Banner
Best Seller - Grade 12 - JEE
View More>
Previous
Next

FAQs on NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antra Chapter 3 Yeh Deep Akela, Maine Dekha Ek Boond (Poem)

1. What is the central theme highlighted in the NCERT Solutions for Class 12 Hindi Chapter 3 ‘Ye Deep Akela, Maine Dekha Ek Boond’?

The central theme of NCERT Solutions for Class 12 Hindi Chapter 3 is the importance of social unity and integration, emphasizing how individuals can achieve greater brilliance when they join together for the welfare of society, as per the CBSE 2025–26 syllabus guidelines.

2. How does the NCERT solution explain the comparison between a lamp (deep) and an individual in Chapter 3?

According to the NCERT Solutions for Class 12 Hindi Chapter 3, the lamp represents an individual, highlighting that just as a single lamp can only light a small area, an individual’s capabilities become more impactful when combined with others, thus promoting collective growth and social responsibility.

3. What are the major learning outcomes from studying NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antra Chapter 3?

The major outcomes include understanding the balance between individuality and group effort, the role of empathy, and how personal contributions create societal impact, as emphasized by the NCERT Solutions for this chapter.

4. How does the poet use metaphor to convey the idea of social participation in NCERT Chapter 3 Hindi Solutions?

The poet uses the lamp as a metaphor for an individual, illustrating that true brilliance and success arise when one joins hands with others for the collective good, highlighting the necessity of selflessness and societal participation.

5. Why does the NCERT solution stress the importance of shedding ego for societal integration in Hindi Chapter 3?

The NCERT Solutions for Class 12 Hindi Chapter 3 underline that letting go of ego enables an individual to integrate into society, which amplifies their impact and helps achieve meaningful progress for both self and community.

6. In light of the NCERT Solutions, what is the poet’s message about the relationship between ‘Vyakti’ (individual) and ‘Samuh’ (collective)?

The poet, through NCERT Solutions, conveys that an individual’s existence gains true value when merged with the collective, proving that collective effort leads to greater accomplishments, as per CBSE exam patterns.

7. What role do empathy and support play in human relationships as outlined in Chapter 3’s NCERT Solutions?

Empathy and support are described in NCERT Solutions as essential qualities for fostering strong human relationships, promoting social harmony, and uplifting society as a whole.

8. How do the NCERT Solutions for Class 12 Hindi Antra Chapter 3 address the limitations of individualism?

The Solutions clarify that while individualism is important, excessive focus on self can restrict one’s potential; unity and collaboration are critical for overcoming personal boundaries and achieving broader societal goals.

9. What is the significance of ‘Ye Deep Akela’ in the context of current CBSE board trends, according to NCERT Class 12 Hindi Solutions?

‘Ye Deep Akela’ remains significant because current CBSE trends emphasize value education, teamwork, and social responsibility, which are reinforced by the solutions’ focus on community participation and the triumph over ego.

10. Can you explain the symbolism of ‘Boond’ (drop) and ‘Sagar’ (ocean) as analyzed in NCERT Solutions for Class 12 Hindi Chapter 3?

In the NCERT Solutions, ‘Boond’ represents the individual, and ‘Sagar’ the society. The merging of the drop into the ocean symbolizes the loss of ego and the fulfillment of life’s purpose through integration with the greater whole.

11. According to the NCERT Solutions, how can the lessons from Chapter 3 be applied in real life by students?

Students are encouraged to engage in team activities, collaborate for collective success, and actively contribute to community welfare, aligning with the messages discussed in the solutions.

12. What are the exam-focused steps for answering value-based questions from NCERT Solutions for Hindi Class 12 Chapter 3?

To answer value-based questions, identify the central metaphor, state its application in social context, link it with the poet’s message, and explain how it applies to daily life — as recommended by CBSE marking schemes.

13. How does Chapter 3’s NCERT Solution tackle misconceptions about individuality being enough for societal progress?

The solution clarifies that individual effort alone has limited reach; true societal progress requires the combined strength and cooperation of many, dispelling the misconception that one can achieve all objectives in isolation.

14. What is the importance of the poem’s structure and experimentality as emphasized in the NCERT Solutions for Class 12 Hindi Chapter 3?

The NCERT Solutions highlight that the poem’s experimental structure reflects its modern themes, encouraging critical thinking and adaptation, which are essential skills valued in the 2025–26 CBSE curriculum.

15. How does the NCERT solution guide students to differentiate between literal and figurative meanings in Hindi Chapter 3?

The NCERT solution instructs students to look beyond the literal text, interpret symbolic elements like the lamp and drop, and relate them to real-life scenarios and values for in-depth answers.