Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Class 8 Hindi Chitthiyon Mein Worksheets

ffImage
banner

An Overview of Class 8 Hindi Chitthiyon Mein Worksheets

Have you ever wondered how people shared their thoughts and feelings before mobile phones and the internet? In Class 8 Hindi Chitthiyon Mein Worksheets, you’ll explore the world of letters and discover how simple messages could connect lives across continents. This chapter shares interesting experiences of a person in Europe, making you feel as if you are right there reading those special letters.


You’ll get to understand the importance of written letters, different food traditions, and little details about new places. The worksheets and solutions, available as easy-to-download PDFs, make learning super simple. For a clear look at all your lessons, check the full Class 8 Hindi Syllabus.


Vedantu’s collection of practice questions will help test your knowledge and prepare you for the exams in a fun way. If you want extra practice, don’t miss the complete set of Class 8 Hindi Important Questions available online.


Access Worksheet for Class 8 Hindi Chapter 3 - चिट्ठियों में यूरोप

1.बहुविकल्पीय प्रश्न

(i) पाठ में कहाँ का परिवेश साझा किया गया है ?

भवन

भवन

  1. यूरोप

  2. अफ्रीका

  3. भारत

  4. इनमे से कोई नहीं


(ii) पाठ में किस नदी का जिक्र किया गया है ?

  1. अमेज़न

  2. दूना

  3. नील

  4. इनमे से कोई नहीं


(iii) यूरोप में लेखक को कितना समय हुआ था ?

  1. 1 सप्ताह

  2. 2 सप्ताह

  3. 3 सप्ताह

  4. इनमे से कोई नहीं


(iv) यूरोप में सबसे अधिक कौन सा खेल खेला जाता है ?

  1. हॉकी

  2. वॉलीबॉल 

  3. फुटबॉल

  4. इनमे से कोई नहीं


(v) यूरोप में कितने देशों के सदस्य गए थे ?

  1. 17

  2. 20

  3. 25

  4. इनमे से कोई नहीं


2. मॉरीशस की टिकटें लेखक ने किसके लिए इकट्ठी की थी ?


3. युगोस्लाविया किस महाद्वीप का हिस्सा है ?


4. गंगा नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है ?


5. चिट्ठियों का क्या महत्व होता है ?


6. रिक्त स्थान भरो l

  1. उस दुभाषिए का नाम ………….. है l

  2. आइसक्रीम कप वाले बड़े कप में ……….. दिया जाता है l

  3. यूरोप की बीन ………. और ……….. होती है l 

  4. चावल को …………. के साथ खाया जाता है l 

  5. नदी में बड़े बड़े …………… चलते हैं l 


7. वाक्य के लिए सही या गलत की पहचान करो l

  1. चिट्ठी में यूरोप का वर्णन किया गया है l

  2. लेखक दक्षिण अफ्रीका घूमने गया था l

  3. यूरोप में करी को स्टयू कहा जाता है l

  4. लेखक अगले दिन होटल घूमने वाले थे l

  5. लेखक ने गौतम से एरोग्राम मंगाने को कहा था l


8. उचित मिलान करो l

हफ्ता

करी

बरबटी

सप्ताह

स्टयू

बेचैनी

उकताहट

पत्र

चिट्ठी

फली


9. लेखक को रोज सुबह कितने कोर्स खाने को मिलते थे ?


10. नेविसाद के लड़के किस चीज के शौकीन थे ?


11. लेखक यह चिट्टी कहां से लिख रहा था ?


12. यूरोप में ज्यादातर कौन सा खेल खेला जाता था ?


13. दुल्हन ने किस रंग के कपड़े पहन रखे थे ?


14. जिस समय लेखक यह चिट्ठी लिख रहे थे, उस समय कौन सी ऋतु चल रही थी ?


15. शहर के बीचो बीच कौन सी नदी बहती है ?


16. चिल्ले क्या है ?


17. लेखक को सुबह-सुबह क्या खाने को मिलता था ?


18. विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप कब होने वाली थी ?


19. लेखक ने अपने बच्चों के लिए क्या-क्या खरीदा ?


20. किस-किस देश के लोग यूरोप की यात्रा मे गए थे ?


21. लेखक ने अपनी चिट्ठी मे किनको संबोधित किया ?


22. दुभाषिया किसे कहा जाता हैं ? पाठ में आए दुभाषिए का नाम बताओ l


23. एरोग्राम क्या है ?


24. नेविसाद की खानपान की परंपरा का वर्णन करो l


25. लेखक की चिट्ठी में उल्लेखित महत्वपूर्ण बिंदुओं का वर्णन करो l


प्रश्नों के उत्तर:

1. 

(i) (क) यूरोप

(ii) (ख) दूना

(iii) (क) 1 सप्ताह

(iv) (ग) फुटबॉल

(v) (क) 17


2. मॉरीशस की टिकट लेखक ने अपने बच्चों के लिए इकट्ठी की थी l


3. युगोस्लाविया एक देश है जो यूरोप महाद्वीप का हिस्सा है l


4. गंगा नदी उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और झारखंड से होकर गुजरती है l


5. चिट्ठियों का विशेष महत्व है क्योंकि यह हमारी भावनाओं को प्रकट करने का एक माध्यम है और हमारी यादों को भी सहेजकर रखता है l 


6. 

  1. टंक प्रसाद ढकाल

  2. सूप

  3. पतली,लंबी

  4. करी

  5. जहाज


7.

  1. सही

  2. गलत

  3. सही

  4. गलत

  5. सही


8. 

हफ्ता

सप्ताह 

बरबटी

फली

स्टयू

करी 

उकताहट

बेचैनी 

चिट्ठी

पत्र 


9. लेखक को रोज सुबह 3 कोर्स खाने को मिलते थे l


10. नेविसाद के लड़के स्केटिंग के शौकीन थे l


11. लेखक यह चिट्ठी नेविसाद से लिख रहा था l


12. यूरोप में ज्यादातर फुटबॉल खेला जाता था l


13. दुल्हन ने सफेद रंग के कपड़े पहन रखे थे l


14. जिस समय लिखा कि यह चिट्ठी लिख रहे थे, उस समय वसंत ऋतु चल रही थी l


15. शहर के बीचो-बीच दूना नदी बहती है l


16. यह एक प्रकार की मिठाई है जिसमें खट्टी बेरी का गूदा भरा जाता है l


17. लेखक को सुबह नाश्ते के रूप में ब्रेड बटर, जेली या शहद मिलता था ।


18. विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप 14 से 20 अप्रैल तक होने वाली थी ।


19. लेखक ने अपने बच्चों के लिए इटली और इंडोनेशिया के सिक्के,  माँरिशस की कुछ टिकटें खरीदी ।


20. माल्टा, मारीशस, मेक्सिको, बोलीविया, नाइजीरिया, माली, अंगोला, बंगलादेश, अफगानिस्तान, इजिप्ट, जॉर्डन, इण्डोनेशिया, भारत, चीन, कोरिया, थाइलैंड और नेपाल के लोग यूरोप की यात्रा मे गए थे ।


21. लेखक ने अपनी चिट्ठी मे प्रिय नीलू, शेरू, ककू, पूत्रक और उनकी मम्मी को संबोधित किया था ।


22. 2 भाषाओं का ज्ञान रखने वाला ऐसा व्यक्ति, जो लोगों को इन दोनों भाषाओं को आसानी से समझाने में सक्षम हो, दुभाषिया कहा जाता हैं l

नेपाल का एक व्यक्ति दुभाषिया है l जिसका नाम टंक प्रसाद ढकाल है l



23. एरोग्राम एक प्रकार का हवाई पत्र है I जिसमें संदेश को लिखा जाता है और हवाई डाक के द्वारा विदेशों में भेजा जाता है l


24. नेविसाद मे चावल को करी के साथ खाया जाता है l आइसक्रीम जैसे बड़े कप में सूप मिलता है जिसमें पतली और लंबी बीन डाली जाती है l सेवइयाँ को उबली हुई पानी की सूप में परोसा जाता है l छोटी-छोटी प्लास्टिक के डिब्बों में बटर, जेली या शहद भरी जाती है l


25. लेखक की चिट्ठी में निम्न बातों का उल्लेख किया गया है-

  1. लेखक ने वहां के खानपान का वर्णन किया l उन्होंने बताया कि यहां के खानपान की परंपरा भारतीय परंपरा से बिल्कुल भिन्न है l यहां करी के साथ चावल, सूप में पतली -लंबी बीन डालकर खाया जाता है l 

  2. लेखक ने वहां की भौगोलिक स्थिति का भी वर्णन किया l उन्होंने बताया कि शहर के बीच दूना नामक नदी बहती है I जिसमें हंगरी जैसे देशों के जहाज आते हैं l वहां नेविसाद नाम का शहर भी है जहां वह रह रहे हैं l

  3. लेखक ने वहां के खेल परंपरा का भी वर्णन किया l उन्होंने बताया कि वहां फुटबॉल बहुत लोकप्रिय खेल है l इसी के साथ स्केटिंग का भी बहुत प्रचलन है l लेखक ने वहां चल रहे एक फुटबॉल मैच का जिक्र भी किया l जिसमें सफेद और लाल रंग की वर्दी वाली टीम आपस में खेल रही थी l


Benefits of Learning Chitthiyon Mein in Class 8 Hindi Worksheet

The Chitthiyon Mein Europe worksheet is a modernised and easy to understand worksheet that contains everything that the students are required to know. The progressive style of the worksheets’ exercises and questioning style is that of interactiveness and engaging content, assuring that the students get their facts straight while also having fun during the learning process.

The Chitthiyon Mein Europe Question Answer is easily solvable and is intricately written so that the students are questioned on the lesson as well as tested for their general knowledge skills, such as the basic geographical landmarks of Europe, the cuisines and standard of living of Europe, etc. Hence, students will get to be thorough with the lesson while also brushing up their general knowledge.

The Chitthiyon Mein Europe Class 8 worksheets and exercises have all been carefully examined and developed by only the best experienced teachers, linguists, and grammarians, promising top quality content to improve the learning process of the students, as the way they allot their time for studying is also equally essential.


Examples of Usage of Chitthiyon Mein for Class 8

These are a few Chitthiyon Mein Europe question answer exercises’ examples :


  1. Answer true or false.

  • The author is in South Africa.

  • He is writing a letter to his family.

  • He eats parota everyday for breakfast.

  • He enjoys his time there in Europe.

  • He plans to visit a poultry farm the next day.

  1. Answer the following questions:

  • What does the author eat for breakfast?

  • What season is yet to arrive?

  • Who looks like Europeans?

  • Who reminds the author of his kids back home in India?

  • What is the name of the city and the river that flows through it?

What does the PDF Consist of?

  • Ever since technology was invented and introduced to the world, it has been very helpful to both teachers and students alike.

  • The Vedantu’s PDF format is one of the most stress-free and favourable files where content can be created, saved, edited, and shared among close friends or the world.

  • With worksheets, exercises, and tests as documents and PDFs, students are exposed to study material like no other.

  • That being said, the Chitthiyon Mein Europe worksheet and Europe Somdutt in Letters pdfs are available at Vedantu’s website and can be downloaded for free.

  • These pdfs are all thoroughly revised, making sure to adhere to the latest CBSE guidelines and codes. 


For students to understand and grasp the lessons better, the Chitthiyon Mein Europe lesson summary and Europe in Letters summary of lessons are also present at Vedantu’s platform, having been developed by their best area specialists and representatives, ensuring that the children have enough material to ace their exams.

WhatsApp Banner

FAQs on Class 8 Hindi Chitthiyon Mein Worksheets

1. Who is the letter addressed to?

The letter is addressed to Neelu, Sheru, Kaku, and Putrak, presumed to be the family members of the author.

2. Who wrote this letter?

Somdutta is the author of this letter.

3. What are the sports played there?

As per the letter, games like football, table tennis, and skating are played there.