Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Class 7 Hindi Chidiya Ki Bachi Worksheets

ffImage
banner

An Overview of Class 7 Hindi Chidiya Ki Bachi Worksheets

The story in Class 7 Hindi Chidiya Ki Bachi Worksheets brings alive the emotions of freedom, kindness, and the true meaning of happiness. Here, you will read about Madhavdas, his grand garden, and a little bird who teaches a beautiful lesson about love for family and nature. This chapter is not just about a bird; it helps you see how sometimes things like money or big houses don’t fill the emptiness in our hearts.


With these worksheets and solutions from Vedantu, you’ll clear up tricky doubts and really understand why the bird wishes to return to its mother. These resources guide you through every story point and sharpen your language skills in a fun, friendly way. You can always practice more by downloading the chapter’s PDF anytime for easy revision at home.


For more practice, you can also explore the syllabus at Class 7 Hindi Syllabus or check out other chapters’ questions on the Class 7 Hindi Important Questions page for your exam preparation.


Access Worksheet for Class 7 Hindi Chapter 9 - चिड़िया की बच्ची

1.बहुविकल्पीय प्रश्न

(i) 'चिड़िया की बच्ची' इस पाठ के लेखक कौन है ?

  1. माधवदास

  2. प्रेमचंद्र

  3. जैनेंद्र कुमार


(ii) सेठ माधवदास था l

  1. गरीब

  2. धनी

  3. लालची


(iii) माधवदास का मकान बना था l

  1. मिट्टी

  2. संगमरमर

  3. इनमें से कोई नहीं


(iv) चिड़िया कहाँ आकर बैठी थी ?

  1. आम की डाली पर

  2. चबूतरे पर

  3. गुलाब की डाली पर


(v) माधवदास चिड़िया को किसका लालच दे रहा था ?

  1. सुंदर बगीचे का

  2. महल का

  3. सोने के पिंजरे का


2. माधवदास ने किसे प्रलोभन दिया ?


3. माधवदास के साथ कौन-कौन रहता था ?


4. चिड़िया किस के पास जाना चाहती थी ?


5. चबूतरे का क्या अर्थ होता है ?


6. रिक्त स्थान भरो I

  1. माधवदास का मकान ………… एवं ………. है l

  2. शाम को माधवदास ………… की मोटी चादर पर बैठते हैं l

  3. चिड़िया के पंख …………. और ………… थे l

  4. माधवदास का मन ………….. को देखकर खुश हो गया l

  5. चिड़िया की बच्ची अपनी ………… की गोद में सो गई l


7. सही और गलत को पहचानो l

  1. माधवदास एक गरीब सेठ था l

  2. माधवदास के घर का सारा काम उसका नौकर करता था l

  3. माधवदास ने चिड़िया को खाने के लिए मोती देने की बात कही थी l

  4. चिड़िया की एक बहन और एक था I

  5. अंत में चिड़िया सोने के पिंजरे में कैद हो जाती है l


8. उचित मिलान करो I

सुहावना

व्यसन

दोष

सुंदर

चित्त

प्यास

तृष्णा

पसंद

अभिरुचि

मन


9. माधवदास ने किसका निर्माण करवाया था ?


10. एक दिन शाम के समय माधवदास के बगीचे में कौन आया ?


11. चिड़िया की गर्दन का रंग कैसा था ?


12. शाम के समय माधवदास किसका आनंद लिया करते थे ?


13. चिड़िया कहाँ और क्यों जा रही थी ?


14. माधवदास ने चिड़िया को क्या बनवाने का लालच दिया ?


15. कोठी के अंदर से कौन दौड़कर आता है ?


16. माधवदास के बगीचे के बारे में बताओ l


17. शाम के समय माधवदास क्या किया करता था ?


18. चिड़िया दिखने में कैसी थी ?


19. माधवदास की किस बात को सुनकर चिड़िया ने थिरकना बंद कर दिया ?


20. अपनी माँ के पास पहुंचकर चिड़िया ने क्या किया ?


21. माधवदास ने नौकर को क्या इशारा किया ?


22. माधवदास के व्यक्तित्व का वर्णन करो l


23. माधवदास ने चिड़िया को रोकने के लिए क्या-क्या प्रलोभन दिया ?


24. चित्र में दिखाई गई चिड़िया को पहचान कर इसके बारे में लिखो l

A Crow


25. चित्र में दिखाई गई स्थितियों को पहचानो और पाठ के आधार पर इनमें अंतर लिखो l

Rich and Poor


प्रश्नों के उत्तर:

1. 

(i) (ग) जैनेंद्र कुमार

(ii) (ख) धनी

(iii) (ख) संगमरमर

(iv) (ग) गुलाब की डाली पर

(v) (ग) सोने के पिंजरे का


2. माधव दास ने एक चिड़िया को प्रलोभन दिया था l


3. माधव दास के साथ कोई भी नहीं रहता था l उसकी सेवा करने के लिए केवल एक सेवक ही आया करता था l


4. चिड़िया अपनी माँ के पास जाना चाहती थी l


5. घर के सामने की ओर बनाया गया बैठने का ऊँचा स्थान चबूतरा कहलाता है ,


6.

  1. पक्का, ऊँचा

  2. ऊन

  3. काले, चमकदार

  4. चिड़िया

  5. माँ


7. 

  1. गलत

  2. सही

  3. सही

  4. गलत

  5. गलत


8. 

सुहावना

सुंदर 

दोष

व्यसन

चित्त

मन 

तृष्णा

प्यास

अभिरुचि

पसंद


9. माधवदास ने अपने लिए संगमरमर का एक पक्का एवं ऊँचा मकान बनवाया था l


10. एक दिन शाम के समय माधव दास के बगीचे में एक छोटी सी चिड़िया आई l


11. चिड़िया की गर्दन का रंग लाल था l


12. शाम के समय माधवदास बगीचे की सुंदरता का आनंद लिया करते थे l


13. चिड़िया अपनी माँ के पास जा रही थी क्योंकि संध्या का समय हो चुका था l


14. माधवदास ने चिड़िया को सोने का पिंजरा बनवाने का लालच दिया l


15. कोठी के अंदर से माधवदास का नौकर दौड़कर आता है l


16. माधवदास का बगीचा बहुत सुंदर था l उसके बगीचे में सुंदर-सुंदर फूल और फव्वारा भी लगा हुआ था l


17. शाम के समय माधवदास अपने मकान के चबूतरे पर तख्त डलवाकर बगीचे की सुंदरता का आनंद लिया करता था l


18. चिड़िया बहुत छोटी थी I उसकी गर्दन लाल थी l जिसमें हल्का गुलाबी रंग और किनारे पर नीला रंग भी था l उसके पंख काले और चमकदार थे l


19. चिड़िया ने थिरकना तब बंद कर दिया जब माधव दास ने कहा कि यह बगीचा मेरा है और यह तुम्हारे लिए ही बनवाया गया है l


20. जब चिड़िया अपनी माँ के पास पहुंची तो वह उसकी गोद में जाकर रोने लगी और उसकी छाती से चिपक गई l


21. माधवदास ने नौकर को इशारा किया कि वह चिड़िया को पकड़ ले और पिंजरे में बंद कर दे l


22. माधवदास कला में अभिरुचि रखने वाले इंसान थे। वह बहुत धनवान थे और उन्हें किसी भी प्रकार का नशा नहीं था l उन्हें शाम को बगीचे में बैठकर सुंदर फूलों और फव्वारों को देखना बहुत अच्छा लगता था। इसी के साथ वह एक स्वार्थी व्यक्ति भी थे।


23. माधवदास चिड़िया को रोकने के लिए सबसे पहले सोने का पिंजरा बनवाने की बात कहता है l इसके बाद वह चिड़िया को खाने के लिए मोती देने और सोने की कटोरी में पानी पीने का प्रलोभन भी देता है l 


24. यह 'कोयल' का चित्र है l

कोयल का शरीर काला और चमकीला होता है। इसकी आवाज़ बहुत ही मीठी होती है l यह बसंत ऋतु में आती है l भारत में कोयलो की संख्या अधिक पाई जाती है I कोयल अपने अंडे कौए के घोसले में देती है l 


25. इस चित्र में गरीब और अमीर के बीच अंतर को दिखाया गया है l पाठ के अनुसार माधवदास धनवान है लेकिन फिर भी वह अकेला है और उसके पास पर्याप्त संसाधन होते हुए भी उसे जीवन में संतुष्टि प्राप्त नहीं होती है l इसके विपरीत एक निर्धन व्यक्ति जिसके पास पर्याप्त संसाधन नहीं होते हैं लेकिन फिर भी वह अपने जीवन में संतुष्ट रहता है l और उन्हीं संसाधनों के साथ अपना जीवनयापन करता है l


Benefits of Class 7 Hindi Chapter 9 Chidiya Ki Bacchi Worksheets

As these worksheets were ready by all-around experienced subject specialists, the language is very straightforward and justifiable. So every student can without much of a stretch comprehend and rehearse them completely. The Class 7 Chapter 9 chidiya ki Bacchi worksheet contains different kinds of activities that cover all the syntax subjects of that specific part.


The worksheets of chidiya ki Bacchi likewise go about as an assessment for students to give various models and make sense of them in different cases. Teachers can survey understudies utilising these worksheets too.


With a reasonable thought of chidiya ki Bacchi lesson summary, anybody can see effectively and answer the worksheets rapidly. Likewise, the intensive act of worksheets acquires control over the example and language also.


Examples of Chidiya ki Bacchi worksheets

1. चिड़िया की बच्ची’ पाठ के लेखक कौन है?

(a) प्रयाग शुक्ल

(b) बालकृष्ण शर्मा नवीन

(c) भवानी प्रसाद मिश्र

(d) जैनेंद्र कुमार

Answer: d


2. माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?

(a) वह वहाँ खूब गाए

(b) वह पेड़ों पर झूमे

(c) वह वहीं रह जाए

(d) वह वहाँ से भाग जाए।

Answer: c


3. बगीचा में चिड़िया कहाँ आकर बैठी थी?

(a) ज़मीन पर

(b) फव्वारे पर

(c) गुलाब की टहनी पर

(d) टीले के पास

Answer: c


4. शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन होता है-

(a) गरमी कम हो जाती है

(b) लू चलने लगती है

(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है

(d) a और c दोनों

Answer: d


5. चिड़िया की गरदन का रंग कैसा था?

(a) लाल

(b) पीली

(c) हरी

(d) काली

Answer: a


Download PDF of Class 7 Hindi Chapter 9 Chidiya Ki Bachi 

Class 7 Hindi Chapter 9 question answers are accessible here for download in PDF design. We have given the most recent release. Vedantu PDFs are ideal to foster an interest in the language and further develop understanding abilities. There are three books recommended for Class 7 Hindi. These are - Vasant Part II, Durva Part II, and Bal Mahabharat Katha. This large number of three books is given here in a part-wise PDF design. Accordingly, understudies should download all the PDFs and pursue them completely to score excellent grades in the examinations. 


Practising these PDFs not only gains knowledge, improves language skills, creates interest, and enriches scores in the examination but also saves time, consumption of the internet and its charges, etc. Take a step forward and choose Vedantu for all PDFs, and worksheets of Class 7 to reach your goals easily and consistently. It assists to get a command over language and subject.

WhatsApp Banner

FAQs on Class 7 Hindi Chidiya Ki Bachi Worksheets

1.  "अब भूलकर भी ऐसी गलती नहीं होगी। "  यह वाक्य किसने किसको कहा?

यह वाक्य माधवदास से चिड़िया कहती है।

2. माधवदास ने क्या बनवाया था?

संगमरमर की नई कोठी का निर्माण माधवदास के द्वारा कराया गया।

3. माधवदास के बगीचे में क्या-क्या था?

माधवदास के बगीचे में गुलाब के फूल और फव्वारा आदि था।

4.  इस कहानी का यदि कोई और शीर्षक देना हो तो आप क्या देना चाहेंगे और क्यों?

उत्तर–इस कहानी का यदि कोई और शीर्षक देना हो तो हम मां या  माँ की ममता शीर्षक देना चाहेंगे, क्योंकि इस कहानी में एक चिड़िया की बच्ची ने अपनी मां की ममता के सामने सभी सुखों को तुक्ष समझा।